जबलपुर रेल मंडल के देवरी, भेड़ाघाट सहित इन चार छोटे स्टेशनों पर 8 यात्री गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत

जबलपुर रेल मंडल के देवरी, भेड़ाघाट सहित इन चार छोटे स्टेशनों पर 8 यात्री गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत

प्रेषित समय :20:17:57 PM / Thu, Mar 23rd, 2023

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले भेडाघाट, गोसलपुर, देवरी (पनागर) तथा डुंडी स्टेशन पर अनेक गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत किया गया है.

इस सम्बन्ध में मंडल वाणिज्य प्रबन्धक देवेश सोनी ने बताया कि आगामी 07 अप्रैल से मंडल के उक्त चार स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के सुविधा के लिए विभिन यात्री गाडिय़ों को ठहराव प्रदान किया गया है. जिसके तहत भेड़ाघाट स्टेशन पर विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 का  गोसलपुर स्टेशन पर नर्मदा एक्स.न. 18233/34, रीवा इंटरसिटी न.22189/90 तथा विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 का ठहराव दिया जा रहा है.

इसी तरह  देवरी (पनागर) स्टेशन पर विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 नर्मदा एक्स.न. 18233/34, सिंगरौली  इंटरसिटी न.11651/52  तथा डुंडी स्टेशन पर भी नर्मदा एक्स.न. 18233/34, रीवा इंटरसिटी न.22189/90 तथा विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 का ठहराव दिया जा रहा है. उक्त ठहराव प्रदान करने से इन छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. जिससे कि वे उपचार, शिक्षा, व्यापार तथा कार्य के लिए अप डाउन अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्रेन में एसी 3-टियर इकोनॉमी का सफर सस्त, रेलवे ने किराया घटाया, चादर और कंबल भी मिलेंगे

Rail News: मैहर में चैत्र नवरात्रि पर रेलवे ने किए व्यापक प्रबंध, मैहर में 14 ट्रेनों का होगा स्टॉपेज, मेला स्पेशल भी चलेगी

कोटा रेलवे मंडल: स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में रेल कर्मचारियों के लिए कई कल्याणकारी निर्णय

OMG : अचानक रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन में चलने लगी अश्लील फिल्म, मचा हंगामा

Jabalpur: रेलवे द्वारा एक दर्जन गाडियों में चलाये गए ऑपरेशन काम्बिंग में 272 बिना टिकट यात्री पकड़ाये

Leave a Reply