मेंस ग्रूमिंग के लिए ये हैं 5 बढ़िया ट्रिमर, कीमत 2 हजार से कम

मेंस ग्रूमिंग के लिए ये हैं 5 बढ़िया ट्रिमर, कीमत 2 हजार से कम

प्रेषित समय :10:15:36 AM / Thu, Mar 23rd, 2023

बाजार में ढेरों ट्रिमर्स पुरुषों के लिए आते हैं. लेकिन, इनमें से किसी एक को चुनना आसान नहीं होता है. ये कीमत में कम होते हैं लेकिन प्रैक्टिकली उतने अच्छे नहीं होते. ऐसे में अपनी बियर्ड को सही शेप देने और ओवरऑल ग्रूमिंग के लिए एक सही प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है. 

Braun 6-in-1 All-in-one Trimmer: Braun स्किनकेयर कैटेगरी में एक अंतरराष्ट्रीय नाम है. इसके ट्रिमर्स शार्प ब्लेड्स के साथ आते हैं. इस सेट में ईयर और नोज ट्रिमिंग के लिए भी किट मिलता है. सिंगल चार्ज में इससे 50 मिनट तक की ट्रिमिंग की जा सकती है. इसे अमेजन से 1,759 रुपये में खरीदा जा सकता है.

MI Beard Trimmer 2: इसे अमेजन से फिलहाल 1,998 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे सिंगल चार्ज में 90 मिनट तक चलाया जा सकता है. ये भी स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स के साथ आता है. इसमें LED स्क्रीन के साथ टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.

Philips BT3241/15: पर्सनल केयर प्रोडक्ट कैटेगरी में Philips का काफी नाम है. इस ट्रिमर को फिलहाल अमेजन से 2,130 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे 1 घंटे चार्ज कर 90 मिनट तक चलाया जा सकता है. ये टाइटेनियम कोटेड ब्लेड्स के साथ आता है. 

Realme Beard Trimmer Plus: इसे कंपनी की वेबसाइट से फिलहाल 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे एक बार फुल चार्ज कर 120 मिनट तक चलाया जा सकता है. ये IPX7 वाटर रेसिस्टेंट है. साथ ही इसमें ट्रैवल लॉक भी मिलता है. 

SYSKA HT4500K: इसे अमेजन से फिलहाल 1,749 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे 75 मिनट चार्ज कर 1 घंटे तक चलाया जा सकता है. ये IPX7 रेटेड है. इससे बियर्ड और नोज हेयर ट्रिमिंग के अलावा बतौर बॉडी शेवर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply