60 हजार के ऊपर पहुंचा सोने का दाम, चांदी की कीमत में भी आया उछाल

60 हजार के ऊपर पहुंचा सोने का दाम, चांदी की कीमत में भी आया उछाल

प्रेषित समय :14:22:19 PM / Mon, Mar 20th, 2023

दिल्ली. देश में सोने का दाम सर्वकालिक ऊँचाई पर पहुंच गया है. एमसीएक्स पर सोमवार को एकबारगी सोने का भाव चढ़कर 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया. वर्तमान में सोना-चांदी के मार्केट में इन दिनों तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. इसने अमेरिका और यूरोप समेत पूरी दुनिया के शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है. इसलिए सोने की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. इससे सोना 59 हजार के पार पहुंच गया है.

 इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल 10 ग्राम सोना 1,451 रुपए महंगा होकर 59,671 रुपए बिक रहा है. इससे पहले 2 फरवरी को सोना अपने ऑल टाइम हाई पर था. तब इसकी कीमत 58 हजार 882 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं चांदी भी 68 हजार के पार निकल गई. सराफा बाजार में ये 1477 रुपए महंगी होकर 68250 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. इससे पहले 17 मार्च को एक किग्रा चांदी की कीमत 66,773 हजार रुपए थी.

वहीं पिछले महीने सोने का कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. जिससे आम लोगों को सोना खरीदने में थोड़ी राहत मिली थी और मार्च महीने में सोने की दाम फिर से बढऩे लगे हैं. इस माह के शुरुआत में सोना 55 हजार के पास था. अब आने वाले कुछ दिनों में सोने की कीमत 60 हजार के स्तर को पार करने की संभावना है.

एमसीएक्स पर 5 अप्रैल के लिए गोल्ड का फ्यूचर प्राइस टारगेट 59716 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 5 मई के लिए चांदी का फ्यूचर प्राइस टारगेट 68411 रुपए प्रति किलो है. इस साल की शुरुआत से अब तक सोने के भाव में करीब 7 से 8 प्रतिशत तक की तेजी पाई गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: महाकाल दर्शन करने निकला परिवार, घर में घुसे चोरों ने पार किए 25 तोला सोने के जेवर, एक किलो चांदी

सोना रिकॉर्ड 59 हजार के करीब, चांदी 71 हजार के पार

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल, चांदी में तेजी

सोने के दाम में आया उछाल, फीकी पड़ी चांदी की चमक

सोने का भाव उछलकर 55,000 रुपये से ऊपर, चांदी भी 69 हजार से ऊपर

Leave a Reply