ऑस्ट्रेलिया, भारत को दूसरे ODI में 10 विकेट से रौंदा, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने अर्धशतक ठोंका

ऑस्ट्रेलिया, भारत को दूसरे ODI में 10 विकेट से रौंदा, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने अर्धशतक ठोंका

प्रेषित समय :18:20:06 PM / Sun, Mar 19th, 2023

विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी 19 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दिये 118 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी 26वें ओवर में 117 रन पर ही सिमट गई. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा (31) रन विराट कोहली ने बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क ने कुल 5 विकेट चटकाए, जबकि शॉन एबॉट ने 3 और नेथन एलिस ने 2 विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 11वें ओवर 121 रन बनाते हुए जीत हासिल कर लिया. मार्श ने 28 गेंद में पर सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा. वहीं, ट्रैविस हेड ने 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में असमर्थ रहा. मिचेल मार्श ने नाबाद 66 रन की पारी में 36 गेंद का सामना किया. इस दौरान 6 चौके और 6 गगनचुंबी सिक्स लगाए. ट्रैविस हेड ने नाबाद 51 रन बनाए. इस दौरान 30 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके लगाए.  सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. तीसरा और आखिरी मैच चेन्नई में खेला जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर-मिताली पारूलकर एक दूजे के हुए, श्रेयस अय्यर ने जमकर किया डांस

पाकिस्तान क्रिकेट की भी इज्जत है, हमें भी भारत वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाना चाहिए, इस खिलाड़ी का बयान

महेंद्र सिंह धोनी ने एमएसडी क्लीनिक से शुरू की एक नई पहल, कहा- महिला क्रिकेट ने तोड़ दी हैं सभी बाधाएं

रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट में मिला सानिया मिर्जा को ये काम, आरसीबी को करेंगी मेंटाॅर

एरॉन फिंच ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Leave a Reply