Bihar: नदी में डूबने से चार की मौत, भोजपुर में अवैध खनन में खोदे गए गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा

Bihar: नदी में डूबने से चार की मौत, भोजपुर में अवैध खनन में खोदे गए गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा

प्रेषित समय :16:36:34 PM / Wed, Mar 15th, 2023

आरा (भोजपुर). भोजपुर में बुधवार 15 मार्च को सोन नदी में डूबने से एक किशोर और तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे की मुख्य वजह बालू के लिए अवैध खनन में खोदे गए गड्ढे में गिरना माना जा रहा है. घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिमन चक बालू घाट की है.

मृतकों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी जय चौधरी का 6 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार, वीरेंद्र चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बजरंगी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और रामराय चौधरी का 9 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है. इसमें शुभम कुमार और रोहित कुमार चचेरे भाई हैं.

इधर, मृतक अमित कुमार के शिक्षक लव कुमार ने बताया कि सुबह चारों एक साथ खेत में गए थे. खेत में जाने के बाद वे सब बैर तोडऩे चले गए. इसके बाद सभी अहिमन चक बालू घाट स्थित सोन नदी के किनारे चले गए. जहां पैर फिसल जाने के कारण चारों सोन नदी में गिर कर डूब गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.

सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज अवधेश, एसआई विजय कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों के सहयोग से चारों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद संदेश थाना इंचार्ज अवधेश कुमार एवं संदेश सीओ उमेश चौधरी द्वारा एंबुलेंस कर चारों को आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, शिक्षक लव कुमार ने बताया कि बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू खनन को लेकर सोन नदी के किनारे 40 फीट की कई गड्ढे खोदे गए हैं. बालू माफियाओं द्वारा गड्ढे खोदने के कारण ही इन बच्चों की डूबने से मौत हुई है. साथ ही उन्होंने इस घटना के बाद अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफियाओं पर रोक लगाने की भी मांग की है.

मृतक शुभम कुमार अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रंजू देवी व दो भाई सन्नी कुमार एवं आयुष कुमार है. वहीं, दूसरा मृतक अमित कुमार अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. उसके परिवार में मां सुमांती देवी व एक भाई अंकित कुमार एवं बहन खुशी कुमारी है. वहीं, तीसरा मृतक रोहित कुमार अपने तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटा था.

उसके परिवार में मां लक्ष्मीना देवी व दो भाई प्रदेशी कुमार, विदेशी कुमार एवं एक बहन लालसा कुमारी है. चौथा मृतक रोहित कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था. उसके परिवार में मां रेखा देवी, एक भाई मोहित कुमार एवं दो बहन है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोजपुरी गायक विनय शर्मा को दिल्ली पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ पकड़ा

एक्टर पवन सिंह ने पत्नी से मांगा तलाक, भोजपुरिया सुपरस्टार ने आरा फैमिली कोर्ट में दी अर्जी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

झारखंड SSC की परीक्षा में मगही और भोजपुरी भाषा को मिली जगह

झारखंड: भाषाई विवाद पर जगरनाथ महतो का बड़ा बयान, कहा- हर जिले से भोजपुरी भाषा को हटाएंगे

नेपाल में भोजपुरी स्टाप खेसारी लाल के नेपाल के कार्यक्रम में बवाल, आगजनी, गुस्साई भीड़ ने 4 गाडिय़ां जलाई, साथी कलाकारों को भी पीटा

Leave a Reply