शिवराज सरकार का बड़ा निर्णय: कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की वृद्धि

शिवराज सरकार का बड़ा निर्णय: कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की वृद्धि

प्रेषित समय :12:16:12 PM / Tue, Mar 14th, 2023

भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनसज़् के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय सेवकों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते एवं राहत दर में 1 जनवरी 2023 से वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।


डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में  शासकीय सेवकों और पेंशनरों को देय मंहगाई भत्ते एवं राहत की दर में 01 जनवरी 2023 से 4त्न वृद्धि का अनुसमथज़्न किया। कमज़्चारियों को देय मंहगाई भत्ता में 4त्न की वृद्धि किये जाने पर इस वित्तीय वषज़् में 265 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुमानित व्यय भार संभावित है। वहीं निवाड़ी जिले में  जिला पेंशन कार्यालय खोले जाने एवं 9 नवीन पद निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट ने शिकायत निवारण प्राधिकरण (नर्मदा संकुल परियोजनाएं) में संविदा पर कार्यरत सदस्यों की संविदा नियुक्ति में वृद्धि की स्वीकृति दी।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP News: लाड़ली बहना को एक हजार रुपये देना मुफ्त बांटने की योजना नहीं - शिवराज

MP news: रीवा का मऊगंज बना प्रदेश का 53वां जिला, सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान

एमपी को मदिरा प्रदेश कहने पर भड़के सीएम शिवराज, कहा अपमान नहीं सहेगें, कमलनाथ ने कहा आप ही ये शब्द उपयोग में लाए थे

शिवराज कैबिनेट का निर्णय: बंद होंगे अहाते, धार्मिक संस्थान से 100 मीटर दूर होंगी शराब दुकानें

MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा वर्किंग सुधारे, परफारमेंस ठीक न होने पर बदलाव भी किए जाएगें

Leave a Reply