भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेज वृद्धि, दक्षिणी राज्यों ने बढ़ाई चिंता

भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेज वृद्धि, दक्षिणी राज्यों ने बढ़ाई चिंता

प्रेषित समय :13:56:44 PM / Mon, Mar 13th, 2023

दिल्ली. देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैलने लगा है, नये मामलों की बढ़ती संख्या ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि 114 दिनों में पहली बार देश में एक दिन में 11 मार्च को कोरोना के ताजा मामले 500 को पार कर गए. हैरत की बात यह है कि यह संख्या पिछले 11 दिनों में सात दिन के औसत से दोगुना हो गया है. भारत ने शनिवार 11 मार्च को कोरोना के 524 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले साल 18 नवंबर के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है. पिछले सात दिनों में, 2,671 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि उसके पिछले सात दिनों के कुल 1,802 से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है. देश में पिछले चार हफ्तों से कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो पिछले साल जून-जुलाई में महामारी के पिछले उछाल के बाद से संक्रमण में सबसे लंबे समय तक होने वाली निरंतर वृद्धि है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में कोरोना के ताजा मामलों का तेजी से बढऩा जारी है. शनिवार को समाप्त पिछले सात दिनों में, तीन राज्यों कर्नाटक में 584, केरल में 520 और महाराष्ट्र में 512 में कोरोना के 500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कम से कम 100 नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में, गुजरात में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. यहां कोविड मरीज चार गुना बढ़ गए हैं. प्रदेश में पिछले सात दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 190 पहुंच गई है, इसी अवधि में महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 86 प्रतिशत, तमिलनाडु में 67 प्रतिशत 224 मामले और तेलंगाना में 63 प्रतिात 197 मामले की वृद्धि दर्ज की गई. कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन साप्ताहिक संख्या अभी भी 100 से नीचे है. दिल्ली में पिछले सात दिनों में कोरोना के नए मामलों की तादाद 72 से बढ़कर 97 तक पहुंची है.

भारत में पिछले 11 दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों का सात दिन का औसत दोगुना हो गया है. 28 फरवरी को यह संख्या 193 थी, जो बढ़कर 11 मार्च को 382 तक पहुंच गया. महीने की शुरुआत में कोरोना मामलों के दोगुने होने की दर 16 के करीब थी, जो यह दिखाता है कि हाल के दिनों में मामले तेज गति से बढ़े हैं. पिछले कुछ समय से साप्ताहिक मौत का आंकड़ा 10 से नीचे बना हुआ है. भारत में पिछले दो सप्ताह में कोरोना से छह मौतें हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,90,492 हो गई है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,56,093 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रसिया के लिए कोरोना की स्पुतनिक वैक्सीन बनाने वाले इस वैज्ञानिक की हत्या

एमपी के फिर कोरोना सक्रिय, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में पाजिटिव मामले..!

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में भारत की प्रशंसा, कोरोना वैक्सीन ने बचाई लाखों जिन्दगी

कोरोना काल में बाधित ट्रेनों का जबलपुर संसदीय क्षेत्र के स्टेशनों में परिचालन, ठहराव पुन: प्रारम्भ हो : सांसद ने रेलमंत्री से की मांग

कोरोना का चीन में कहर, 1 हफ्ते में 13 हजार से ज्यादा मौत, 80 फीसदी से ज्यादा लोग संक्रमित

Leave a Reply