आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, छह लोगों की नेल्लोर के तालाब में डूबने से मौत

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, छह लोगों की नेल्लोर के तालाब में डूबने से मौत

प्रेषित समय :16:40:23 PM / Mon, Feb 27th, 2023

विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के टोडेरू गांव के एक तालाब में छह लोगों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया, 10 लोग तालाब में मछली पकडऩे के लिए उतरे थे, जिसमें चार लोग बचने में कामयाब हो गए.

पुलिस ने बताया, सभी लोग तैरना जानते थे, लेकिन दलदल में फंसने के कारण छह लोग बाहर नहीं निकल सके और डूब गए. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में अली श्रीनाथ (18), प्रशांत (28), रघु (24), बालाजी (18), कल्याण (25) और सुरेंद्र (18) शामिल हैं.

नेल्लोर के पुलिस अधीक्षक सी विजया राव ने रविवार शाम हुई दुर्घटना के बारे में बताया, सभी पीडि़त तालाब के केयरटेकर को बिना बताए नाव लेकर तालाब में उतरे थे. उन्होंने कहा, नाव मोड़ते समय वह पलट गई, जिससे सभी लोग पानी में कूद गए. हालांकि, दलदल होने के कारण वह उसमें फंस गए. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आंध्र प्रदेश में तेल टैंक की सफाई करने के दौरान सात कर्मचारियों की दम घुटने से मौत

Appointments: अयोध्या फैसले में शामिल जस्टिस एस. अब्दुल नजीर बने आंध्र प्रदेश के राज्यपाल

आंध्र प्रदेश सरकार ने लगाई राजनीतिक रैलियों पर रोक, बिना अनुमति पदयात्रा भी नहीं कर सकेंगे नेता

Leave a Reply