लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने थमाया नोटिस, नफरत फैलाने का आरोप

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने थमाया नोटिस, नफरत फैलाने का आरोप

प्रेषित समय :08:28:55 AM / Wed, Feb 22nd, 2023

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ गाने वाली बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को मंगलवार रात उनके दिल्ली स्थित घर पहुंच नोटिस दिया है. दरअसल नेहा ने हाल ही में हुए कानपुर देहात अग्निकांड पर ‘का बा सीजन-2’ गाना गाया था. आरोप है कि उन्होंने ‘का बा सीजन-2’ वीडियो के जरिये समाज में नफरत फैलाने का काम किया है. पुलिस के द्वारा जारी किए गए नोटिस में नेहा से सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है. अगर तीन दिन में सभी सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है.

पुलिस ने नेहा को दिए नोटिस में उनसे पूछा है कि जिन गीतों को गाया है वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने लिखकर दिया है. गीत लिखने और गाने का आधार क्या है. स्पष्टीकरण न देने पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करेगी. नेहा ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भी ‘यूपी में का बा’ गाना गया था.

पुलिस ने किए नेहा से ये सवाल

  1. क्या आप वीडियो में खुद हैं या नहीं.
  2. यदि वीडियो में आप खुद हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल ‘यूपी में का बा सीजन 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं.
  3. क्या नेहा सिंह राठौर और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
  4. वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.
  5. यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.
  6. यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.
  7. उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP News : कानपुर में बैंड-बाजे के साथ निकली कुत्ते की शव यात्रा, व्यापारी ने गोली मार दी थी

UP के कानपुर में मौसम का कहर: 24 घंटों में 16 तो 1 वीक में 108 की हार्ट अटैक से मौत

UP में शीतलहर का कहर: कानपुर में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज से 25 की मौत

UP में शीतलहर का कहर: कानपुर में पिछले 24 घंटे में हार्ट अटैक और ब्रेनहैम्रेज से 25 की मौत

Leave a Reply