MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा वर्किंग सुधारे, परफारमेंस ठीक न होने पर बदलाव भी किए जाएगें

MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा वर्किंग सुधारे, परफारमेंस ठीक न होने पर बदलाव भी किए जाएगें

प्रेषित समय :20:15:07 PM / Sun, Feb 19th, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल/जबलपुर. एमपी के CM शिवराजसिंह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक्शन मोड में है. आज उन्होने CM हाउस में मंत्रियों के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होने कहा कि वर्किंग स्टाइल में सुधार लाए, फील्ड पर जाकर अपनी स्थिति को ठीक करेें. परफारमेंस ठीक न होने पर बदलाव भी किए जाएगें. चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट में विस्तार हुआ तो जबलपुर से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है. उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने की अटकलें लम्बे समय से चल रही है.

बैठक में CM श्री चौहान ने मंत्रियों से कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं से कोई कम्युनिकेशन गैप ना हो. आने वाले दिनों में फिर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान जनता द्वारा बाई गई समस्याओं को चिन्हित कर सुधार भी करें. उन्होने यह बात भी साफ कर दी कि अपनी अपनी परफारमेंस ठीक करे, नहीं तो बदलाव भी किए जाएगें. बैठक में मंत्रियों ने अपने अपने गृह जिला व प्रभार के जिलों की जानकारी दी. गौरतलब है कि शिवराज कैबिनेट में अभी भी चार कैबिनेट चार मंत्रियों की जगह खाली है, ऐसे में यह भी चर्चा है कि आने वाले दिनों में बड़े बदलाव हो सकते है. ऐसा भी माना जा रहा है कि जबलपुर की चार विधानसभा सीटों पर भाजपा के  चार विधायक काबिज है. इनमें से किसी को भी मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया है, जबकि एक विधायक तो पूर्व में कैबिनेेट मंत्री रह चुके है. ऐसा भी माना जा रहा है कि जबलपुर के चार विधायकों में एक को मंत्रीमंडल में स्थान मिलना संभावित है. क्योंकि पिछले दिनों सीएम शिवराजसिंह जबलपुर आए तो उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विशेष रुप से पहुंचे थे. जहां पर उन्होने एक भजन गाकर श्रद्धालुओं के बीच अपनी एक अलग छबि बनाई है. वर्तमान में शिवराज कैबिनेट में 30 मंत्री है, जिसमें सात राज्य व 23 कैबिनेट मंत्री है, जिसमें दस सिधिंया समर्थक है, सिधिंया समर्थकों में कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया जाने की चर्चाएं जोरों पर है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में महाशिवरात्रि पर भांग की ठंडाई पीने से 20 बच्चों सहित 70 लोगों हुए बीमार

सेंट्रल जेल में ड्यूटी पर आने वाले जवानों की वर्दी, अंडर गारमेंट उतरवाकर की जा रही चेकिंग, एमपी मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

इंदौर के आनंद हास्पिटल का पंजीयन निरस्त, होम्योपैथी डाक्टर से कराया मरीज का इलाज, हो गई मौत, एमपी मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

शोध की दिशा में भारत फिर से विश्वगुरू बनने अग्रसर : गिरीश गौतम अध्यक्ष एमपी विधानसभा, पलपल इंडिया समूह के संपादकीय अध्यक्ष श्री अभिमनोज का सम्मान

एमपी में 7 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी..!

Leave a Reply