ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को एएसआई ने सीने में मारी गोली, फिलहाल हालत खतरे से बाहर

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को एएसआई ने सीने में मारी गोली, फिलहाल हालत खतरे से बाहर

प्रेषित समय :14:05:04 PM / Sun, Jan 29th, 2023

झारसुगुड़ा. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास को झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास एक सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने गोली मार दी, जिससे वे घायल हो गए हैं. घटना उस वक्त हुई जब नबा दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. 

बताया जा रहा है कि यह घटना यहां गांधी चौक के पास हुई जब नबा दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से उतरे और उनके समर्थक उन्हें माला पहना रहे थे. बताया जा रहा है कि तभी एक पुलिस एएसआई ने फायरिंग कर दी. उसका नाम गोपालचंद्र दास है. सीने में गोली लगने से स्वास्थ्य मंत्री नबा दास घायल हो गए. 

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री को बचा लिया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनको झारसुगुड़ा अस्पताल ले जाया गया. ओडिशा के मंत्री ब्रजराजनगर में बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यालय का उद्घाटन करने वाले थे. रास्ते में गांधी चौक इलाके में वे कार से उतरे और पैदल ही नए बनाए गए पार्टी कार्यालय जाने वाले थे. तभी एएसआई ने उन पर फायर कर दिया. मंत्री नबा दास को अब झारसुगुड़ा हवाई अड्डे ले जाया गया है. जहां से उन्हें भुवनेश्वर ले जाने की बात कही जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का ऐलान: हॉकी वर्ल्ड कप जीतने वाले हर खिलाड़ी को मिलेंगे एक करोड़ रुपये

ओडिशा में 15 दिनों के अंदर रूस के तीसरे नागरिक की मौत, इस बार जहाज पर मिला शव

मैनपुरी में बड़ी जीत की ओर डिंपल यादव, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, ओडिशा में BJD की निर्णायक बढ़त

केंद्रीय मंत्री प्रधान के विरुद्ध बीजद ने दर्ज करायी शिकायत, ओडिशा के मंत्री को मारने के लिए उकसाने का आरोप

ओडिशा में भीषण रेल हादसा: प्लेटफार्म के वेटिंग हॉल तक पहुंचे बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे, 3 की मौत

Leave a Reply