Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी भी नहीं चलेगी

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी भी नहीं चलेगी

प्रेषित समय :19:54:51 PM / Wed, Jan 11th, 2023

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण खन्ना बंजारी और मेहरोई स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट वाली गाडिय़ों को रद्द किया गया है. इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाडिय़ों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाडिय़ों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का कीमती समय बचेगा.

यह रेलगाडिय़ॉं निरस्त रहेंगी

1) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 12 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 13 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक रद्द रहेगी.

2) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी  मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 12 जनवरी 2023 से 23 जनवरी 2023 तक रद्द रहेगी.

3) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 14 जनवरी, 18 जनवरी एवं 21 जनवरी 2023 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 17 जनवरी, 19 जनवरी एवं 24 जनवरी 2023 को तीन दिन रद्द रहेगी.

4) अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 15 जनवरी एवं 22 जनवरी 2023 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 16 जनवरी एवं 23 जनवरी 2023 को दो दिन रद्द रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सैंकड़ों रेल कर्मचारी 12 जनवरी को एक साथ जबलपुर में करेंगे रक्तदान, WCREU की महिला, यूथ विंग का आयोजन

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 4 स्पिन गेंदबाज शामिल

रायबरेली : कोहरे की वजह से भीषण हादसा, ढाबे पर पलटा डंपर, 3 की मौत

WCREU 12 जनवरी को मनायेगी पुरानी पेंशन बहाली दिवस, पूरे मण्डल से कोटा में जुटेंगे युवा रेल कर्मचारी

Rail News: नए वर्ष के पहले सप्ताह में ही 10 हज़ार से अधिक अनियमित रेल टिकिट यात्रियों को पकड़ा

Leave a Reply