Bengaluru: मेट्रो का पिलर गिरा, बच्चे समेत दो की मौत; कांग्रेस बोली- ये 40% कमीशन का नतीजा

Bengaluru: मेट्रो का पिलर गिरा, बच्चे समेत दो की मौत; कांग्रेस बोली- ये 40% कमीशन का नतीजा

प्रेषित समय :15:47:01 PM / Tue, Jan 10th, 2023

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के आउटर रिंग रोड के नागवारा के पास एक निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिर गया. हादसे में ढाई साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. पिलर गिरने की घटना की सूचना के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, आउटर रिंग रोड के नागवारा के पास निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. बेंगलुरु पूर्व के डीसीपी भीमाशंकर एस गुलेड ने दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.

महिला और बच्चे की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई. घटना में महिला का पति भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि शख्स अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से कल्याण नगर के एचआरबीआर लेआउट तक जाने वाली सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान मेट्रो का एक खंभा गिर गया. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय तेजस्वी और उसके बेटे विहान के रूप में हुई है. डीसीपी ईस्ट ने इसकी पुष्टि की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए ये आरोप

बेंगलुरु मेट्रो गिरने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि ये घटना 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का नतीजा है. शिवकुमार ने राज्य के विकास कार्यों में गुणवत्ता नहीं होने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस विधायक बोलीं- मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

बेंगलुरु में पिलर गिरने की घटना पर कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि हैरानी की बात है कि एक निर्माणाधीन पिलर एक महिला और बच्चे पर गिर गया. अब तक हो रही थी गड्ढों की मौत, अब खंभे टूट रहे हैं. यह भाजपा सरकार के उल्लंघन, लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक स्पष्ट मामला है. सौम्या रेड्डी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. यह खराब काम का एक स्पष्ट मामला है और लोग इसके आगे झुक गए हैं. अब, बेंगलुरु और कर्नाटक के लोग तंग आ चुके हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

PM Modi के भाई की कार का बेंगलुरु के पास एक्सीडेंट, पूरा परिवार घायल

Rail News : बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की 2 साल की बेटी की हत्या, कारण पेट भरने के लिए पैसे नहीं बचे थे

Apple Iphone: बेंगलुरु में बनेगी आईफोन की सबसे बड़ी फैक्ट्री, 60 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

जबलपुर के आटो चालक ने बेंगलुरु में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता बने चैम्पियन, एमपी को दिलाया भारत उदय का खिताब

Leave a Reply