नये साल के पहले दिन लगा महंगाई का झटका: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई वृद्धि

नये साल के पहले दिन लगा महंगाई का झटका: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई वृद्धि

प्रेषित समय :10:37:14 AM / Sun, Jan 1st, 2023

दिल्ली. नए साल के पहले दिन सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि कर दी है. यह वृद्धि 24 रुपये से लेकर 25.5 रुपये तक हुई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की वृद्धि होने के बाद दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1769 रुपये हो गया है.

वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 24 रुपये की तेजी देखने को मिली है और 1869.5 रुपये हो गए हैं. जबकि मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा हुआ है और दाम 1721 रुपये हो गए हैं और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये बढ़कर सिलेंडर के दाम 1917 रुपये हो गए हैं.

वहीं सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1053 रुपये है. कोलकाता में 1079 रुपये हैं. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1052.50 रुपये प्रति सिलेंडर हैं. वहीं चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1068.50 रुपये चुकानें होंगे.

गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि जुलाई 2022 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी और साल 2022 में दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 153.5 रुपये का इजाफा हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एलपीजी गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी डिपॉजिट में हुई 1050 रुपये की वृद्धि, आज से लागू हुई नई दरें

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 136 रुपये हुआ सस्‍ता, घरेलू एलपीजी में कोई बदलाव नहीं

फिर बढ़े घरेलू एलपीजी गैस के दाम, 1000 के पार हुआ सिलेंडर, कमर्शियल एलपीजी भी 8 रुपये महंगी हुई

आम आदमी को लगा मंहगाई का झटका, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें क्या है नया रेट

फिर लगा महंगाई का झटका: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये से ज्यादा की वृद्धि

Leave a Reply