सुबह उठकर मुख्य द्वार पर करें ये काम

सुबह उठकर मुख्य द्वार पर करें ये काम

प्रेषित समय :21:38:14 PM / Thu, Dec 29th, 2022

* धोएं मुख्य द्वार की देहरी वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह उठकर सबसे पहले अपने इष्ट को नमन करें उसके बाद अपने घर के सभी खिड़की दरवाजों को खोल दें. फिर घर में और मुख्य द्वार की देहरी पर झाड़ू लगाएं. झाड़ू लगाने के बाद मुख्य द्वार की देहरी को पानी से धो दें. आप चाहें तो इसमें थोड़ी सी हल्दी भी मिला सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. कहा जाता है कि नियमित रूप से ऐसा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है साथ ही घर में रुपये-पैसों की कमी नहीं होती है.

* बनाएं स्वास्तिक का चिन्ह वास्तु के अनुसार, घर का मुख्य द्वार ऊर्जा के प्रवाह का सबसे अहम स्थान होता है. इसलिए सकारात्मक ऊर्जा के लिए मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगानी चाहिए. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उनकी पीठ के दर्शन न हो. इसके अलावा सुबह उठने के बाद घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर या कुमकुम से स्वास्तिक और शुभ-लाभ आदि का चिन्ह बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर में रहने वाले सदस्य रोग मुक्त रहते हैं साथ ही आपके घर में नकारात्मकता नहीं रहती है.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु और चाबी

वास्तु के अनुसार हर दिन पीली सरसों को घर में छिड़कना चाहिए

वास्तु शास्त्र के विभिन्न नियमों द्वारा कैसे घर, ऑफिस और परिवार को खुशहाल बनाया जा सकता

घर पर ऑफिस वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए

यूपी के पशुधन मंत्री का अजब बयान- गौमूत्र छिड़क दें तो भूत-प्रेत और वास्तु दोष हो जाता है दूर

जानिए वास्तु शास्त्र से सन्तान सम्बन्धित दोष का निदान कैसे करें

घर की उतर दिशा से जुड़े वास्तु विचार

वास्तु शास्त्र के अनुसार कनेर के पौधे को घर के आंगन में लगाना चाहिए

Leave a Reply