Truecaller पर बदलना है अपना नाम, चुटकियों में ऐसे करें चेंज

Truecaller पर बदलना है अपना नाम, चुटकियों में ऐसे करें चेंज

प्रेषित समय :11:26:58 AM / Thu, Dec 22nd, 2022

ज्यादातर लोग नंबर को पहचानने के लिए उसे ट्रूकॉलर पर डालकर सर्च करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है जो लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं उनका नाम गलत दिखाई देता है. ऐसी स्थिति में कुछ लोग उसे सही करने की कोशिश जरूर करते हैं, लेकिन लॉगिन करने के बाद सही करने के बावजूद भी उनका नाम सही नहीं होता है. अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्याएं हो रही है और आप इसे जल्द सुधारना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप यह काम कैसे कर सकते हैं. दरअसल, ट्रूकॉलर पर अब किसी भी नाम को सही करना बहुत आसान है. इसके लिए स्मार्टफोन में ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड करना जरूरी है. इसके बाद इसे दोबारा से डीएक्टिवेट कर एक्टिवेट कर सकते हैं.

Truecaller पर नाम कैसे सही करें?
1-ट्रूकॉलर पर गलत नाम को सही करने के लिए सबसे पहले इसे डीएक्टिवेट करें.
2-इसके लिए इस ऐप को खोलें और सेटिंग के ऊपर क्लिक करें.
3-इसके बाद सबसे नीचे जाकर प्राइवेसी सेंटर पर क्लिक करें.
4-यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे.
5-इनमें से डीएक्टिवेट बटन पर क्लिक कर ओके कर दें.
6-इसके बाद आपको येस और नो विकल्प नजर आएंगे.
7-यहां येस का विकल्प चुनें
8-अब ट्रूकॉलर डीएक्टिवेट हो चुका है.

ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करने के बाद गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर ‘Truecaller Unlist’ सर्च करें.
इसके अलावा आप Truecaller.Com/Unlisting सर्च कर सकते हैं. वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद एक्सेप्ट ऑल कुकीज के ऊपर क्लिक कर इसमें फोन नंबर डालें. इसके बाद कैप्चा कोड डालने के बाद अनलिस्ट पर क्लिक करें. अब पॉपअप आने के बाद कैंसिल और ऑन लिस्ट विकल्प में से अन लिस्ट के ऊपर क्लिक करें.

अपने अनुसार करें नाम ऐड
1-गूगल क्रोम ब्राउजर से नाम लिस्ट हो जाने के बाद स्मार्ट फोन में ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड करें.
2-इसके बाद दोबारा से इसमें फोन नंबर डालकर ओके करें.
3-अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे डालकर सत्यापन कर दें.
4-अब आप अपने अनुसार कोई भी नाम डाल सकते हैं.
5-नाम डालते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि कोई भी सरकारी नाम जैसे दिल्ली पुलिस, गवर्नमेंट ऑफिसर आदि नाम नहीं लिख सकते हैं.
6- अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दोबारा से नाम को चेक कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply