हैदराबाद: शख्स ने खरीदा हेलिकॉप्टर, मंदिर के पास लैंड कर करवाई पूजा

हैदराबाद: शख्स ने खरीदा हेलिकॉप्टर, मंदिर के पास लैंड कर करवाई पूजा

प्रेषित समय :10:56:34 AM / Fri, Dec 16th, 2022

हैदराबाद के कारोबारी बोनीपल्ली श्रीनिवास राव अपने नए हेलिकॉप्टर की पूजा कराने के लिए उसे उड़ाकर सीधे मंदिर के पास पहुंच गया. सोशल मीडिया पर अब इस घटना की खूब चर्चा हो रही है. जिन्होंने हाल ही में 5.7 मिलियन डॉलर (यानी 47 करोड़ रुपये) की कीमत का एक हेलिकॉप्टर खरीदा है. वे उसकी पूजा कराने के लिए अपने नए हेलिकॉप्टर में ही उड़कर सीधे मंदिर पहुंच गए. मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनिवास राव प्रतिमा ग्रुप के मालिक हैं. वह पूजा के लिए हैदराबाद से लगभग 100 किमी दूर यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पास नया हेलिकॉप्टर ACH-135 लेकर आए थे. तीन पुजारियों ने हेलिकॉप्टर के लिए विशेष पूजा की. पुजारियों ने हेलिकॉप्टर के आगे सभी रस्म पूरे किए. हेलिकॉप्टर की पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ट्विटर पर इस वीडियो को @lateefbabla नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर देखकर स्थानीय दंग रह गए. उन्हें पहले लगा कि कोई बड़ी शख्सियत आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर पुलिस भी थी. इसके बाद श्रीनिवास राव ने परिवार के सदस्यों के साथ नए हेलिकॉप्टर की पूजा कराई. बता दें कि इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल 5 पैसेंजर बैठ सकते हैं. इसकी रेंज 500 किमी है. हेलिकॉप्टर ACH-135 में दो इंजन हैं और मेंटेनेंस का खर्च भी कम आता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply