UP News: एनिमल शेल्टर हाउस से गायब हुए 110 बकरे-बकरियां, प्रबंधक ने कहा- सब मर गए

UP News: एनिमल शेल्टर हाउस से गायब हुए 110 बकरे-बकरियां, प्रबंधक ने कहा- सब मर गए

प्रेषित समय :17:34:01 PM / Sun, Dec 11th, 2022

नोएडा. उत्तर प्रदेश में नोएडा के एनिमल शेल्टर हाउस से 110 बकरे-बकरियां गायब होने का मामला सामने आया है. दरअसल, जून 2021 में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने जांच दौरान 110 बकरे-बकरियों से लदा पिकअप वाहन पकड़ा था. बकरे-बकरियों को सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर होम भेज दिया था.  जिला न्यायालय ने सेक्टर-20 पुलिस को सभी बकरे मालिक को सुपुर्द करने के आदेश दिए तो एनिमल शेल्टर हाउस ने जवाब दिया कि सभी बकरे मर गए हैं.

एनिमल शेल्टर हाउस से गायब हो गए 110 बकरे-बकरियां

जानकारी मुताबिक साल 2021 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पकड़े गए 110 बकरे-बकरियां सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर हाउस से गायब हो गए हैं. मामला सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है. जिला न्यायालय ने इन बकरे-बकरियों को उसके मालिक को लौटाने का आदेश दिया तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई. शेल्टर होम के प्रबंधक योगेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

मर गए हैं सभी बकरे-बकरियां: प्रबंधक

बताया जा रहा है कि अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अब कोर्ट ने सेक्टर-20 पुलिस को सभी बकरे-बकरियों को उसके मालिक को सुपुर्द करने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने शेल्टर हाउस से संपर्क किया तो बकरे-बकरियों को लौटाने से इन्कार कर दिया गया. होम के प्रबंधक योगेंद्र ने पुलिस को बताया कि सभी बकरे मर गए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शेल्टर होम से उक्त बकरों को बेच दिया है. कर्मचारी अपने बचाव में बकरों के मर जाने की बात कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 2 ट्रकों की भिड़ंत में ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में भी सामने आया श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला, सनकी प्रेमी ने किए प्रेमिका के 6 टुकड़े

उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 2.9 साल की सजा

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार

योगी सरकार का बड़ा फैसला: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेले में नहीं मिलेगा पशुओं को प्रवेश

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

Leave a Reply