राजस्थान: जिस महिला की हत्या के आरोप ढाई साल से जेल में बंद थे युवक, वो सात साल बाद मिली जिंदा

 राजस्थान: जिस महिला की हत्या के आरोप ढाई साल से जेल में बंद थे युवक, वो सात साल बाद मिली जिंदा

प्रेषित समय :14:52:12 PM / Sun, Dec 11th, 2022

दौसा. राजस्थान के दौसा में सात पहले जिस महिला की हत्या हुई थी, वो जिंदा मिली, वहीं ताज्जुब की बात ये है कि महिला की हत्या के आरोप में दो बेगुनाह युवक करीब ढाई साल जेल में बंद रहे. बताया जा रहा है कि अब महिला के सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गए हैं. पुलिस अब पूरे मामले की नए सिरे से जांच करने में जुटी है. यह कारनामा राजस्थान के नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के एक परिवादी और वहां की पुलिस ने किया है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कौशी निवासी आरती बरसों पहले दौसा के मेंहदीपुर बालाजी में आकर रहने लगी थी. यहां वह छोटा-मोटा काम करती थी. यहां उसकी मुलाकात सोनू सैनी नाम के व्यक्ति से हुई. दोनों का संपर्क बढ़ा तो उन्होंने कोर्ट में शादी कर ली. फिर साथ-साथ रहने लगे. शादी के कुछ दिन बाद आरती लापता हो गई. आरती के लापता होने के कुछ दिन बाद वृंदावन में एक नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था.

बताया जा रहा है कि शिनाख्त के अभाव में पुलिस ने कुछ समय बाद उसे डिस्पोज करवा दिया. लेकिन बाद में आरती के पिता ने उस थाने में जाकर फोटोग्राफ्स और कपड़ों के आधार पर मृतका के लिए दावा किया कि वह उसकी बेटी आरती थी. उसके बाद आरती के पिता ने वर्ष 2015 में वृंदावन में दौसा के सोनू सैनी और गोपाल सैनी के खिलाफ उसकी हत्या का मामला दर्ज करवा दिया.

इस पर यूपी की वृंदावन पुलिस दौसा आई और दोनों आरोपियों को आरती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया. वो गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. बाद में सोनू सैनी और गोपाल सैनी करीब ढाई से तीन साल तक जेल में रहे और फिर जमानत पर बाहर आए. जमानत पर बाहर आने के बाद पीडि़तों ने की पड़ताल तो महिला आरती दौसा के विशाला गांव में जिंदा मिली.

इस पर पीडि़तों ने मेहंदीपुर बालाजी थानाप्रभारी अजीत बड़सरा को अपनी आपबीती सुनाई. पीडि़तों की दास्तां सुनकर मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने आरती को बैजूपाड़ा इलाके से बरामद कर लिया. उसके बाद मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने यूपी की वृंदावन थाना पुलिस को दौसा बुलाया. दौसा पुलिस ने आरती को वृंदावन पुलिस के हवाले कर दिया. जांच में सामने आया है कि आरती ने पहले सोनू सैनी से की थी. शादी बाद में वह भगवान सिंह रेबारी के साथ मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rajasthan : वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा जार के प्रदेश अध्यक्ष, भाग सिंह प्रदेश महासचिव निर्वाचित / राजस्थान

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी राजस्थान में सबसे ज्यादा 521 किमी चलेंगे, 4 दिसम्बर को राज्य में होगा प्रवेश

पल-पल इंडिया ने कई बार बताया, जो सीएम गहलोत कह रहे हैं! क्या राजस्थान में हरिदेव जोशी का सियासी इतिहास दोहराया जाएगा?

गुजरात के नतीजों पर निर्भर है राजस्थान और मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का सियासी भविष्य!

Pollution: दिल्ली के जानलेवा प्रदूषण के लिए केंद्रीय मंत्री ने पंजाब और राजस्थान को ठहराया जिम्मेदार

Leave a Reply