ठेका कर्मचारियों को भविष्य निधि का लाभ अनिवार्य: राकेश सहरावत क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि

ठेका कर्मचारियों को भविष्य निधि का लाभ अनिवार्य: राकेश सहरावत क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि

प्रेषित समय :19:24:02 PM / Wed, Dec 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेल, मण्डल कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत ठेका कर्मचारियो को कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम, 1952 के तहत सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने एवं उसमें आ रही कठिनाईयों के समाधान किये जाने के परिप्रेक्ष्य में आज डीआरएम कार्यालय में सेमीनार आयोजित किया गया. सेमीनार के प्रारंभ में डीआरएम विवेक शील द्वारा सेमीनार में उपस्थित अधिकारियों एवं कॉन्ट्रेक्टर्स को सम्बोधित करते हुए आग्रह किया गया कि भविष्य निधि अधिनियम के अनुपालन पर आयोजित सेमीनार का लाभ उठाएं एवं संविदा कर्मचारियों को भविष्य निधि का लाभ प्रदान करें.

राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-। ने सेमीनार के दौरान बताया कि कार्यालय द्वारा मुख्य नियोक्ताओं, कॉन्ट्रेक्टर्स  एवं संविदा कर्मचारियों तक पहुंचाने के  लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का मुख्य उद्देश्य मुख्य नियोक्ताओं, कॉन्ट्रेक्टर्स  एवं संविदा कर्मचारियों तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की नवीन पहल एवं जानकारी साझा किया जाना व समस्याओं को संज्ञान में लेकर उनका समाधान किया जाना है. उन्होनें यह भी कहा कि अभियान के  माध्यम  से यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि निजी क्षेत्र में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को भविष्य निधि का लाभ प्राप्त हो. सेमीनार के आयोजन के लिए राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-। द्वारा डीआरएम विवेक शील का धन्यवाद किया गया. आशीश कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-।। द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के  माध्यम से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के हित में लागू की गई विभिन्न योजनाओं एवं उसके लाभों को विस्तार से बताया गया. मुख्य नियोक्ताओं के  उत्तरदायित्वों को विस्तार से बताते हुए अनुरोध किया गया कि संगठन द्वारा मुख्य नियोक्ताओं के  लिये जो प्रिंसिपल एम्पलॉयर पोर्टल उपलब्ध कराया गया है उसका पूरा लाभ उठाए. इस पोर्टल पर कॉन्ट्रेक्टर्स  एवं  उनके द्वारा नियोजित संविदा कर्मियों की जानकारी अद्यतन किया जाना आवश्यक है. इससे मुख्य नियोक्ता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ठेके दार द्वारा नियोजित कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान नियमित रूप से जमा कर रहे हैं या नहीं. सेमीनार के दौरान कुछ कॉन्ट्रेक्टर्स  द्वारा बताया गया कि कई मामलों में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भविष्य निधि अंशदान कटवाना नहीं चाहते हैं. राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि कानून सबके लिए एक हैं.  भविष्य निधि सदस्यता प्रदान करना एवं भविष्य निधि अंशदान जमा किया जाना प्रत्येक कॉन्ट्रेक्टर का उत्तरदायित्व है. यदि कॉन्ट्रेक्टर्स चाहें तो उनके  कर्मचारियों हेतु भी सेमीनार आयोजित कर भविष्य निधि के लाभ विस्तार से समझाएं जा सकते हैं. सेमीनार के दौरान पश्चिम मध्य रेल, मण्डल कार्यालय, जबलपुर के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा रेल्वे के  कॉन्ट्रेक्टर्स  द्वारा पूछे गए प्रश्रों के  उत्तर श्री सहरावत द्वारा विस्तार से दिए गए एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. सेमिनार में 100 से अधिक संख्या में रेल्वे के  अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर एसपी की पहल: सीएम हैल्प लाइन-जन शिकायतों का शिविर लगाकर किया निराकरण, 141 मामले निराकृत

जबलपुर में नशीले इंजेक्शन का सौदागर गिरफ्तार, बिक्री के 1.46 लाख रुपए जब्त

Rail News : जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की भी संचालन अवधि बढ़ाई

एमपी के जबलपुर में ठंड से पटवारी की मौत..!

Rail News- भुसावल मंडल में मेगा ब्लाक, जबलपुर की यह ट्रेनें रद्द रहेगी, कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

Leave a Reply