Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए

Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए

प्रेषित समय :19:39:58 PM / Wed, Dec 7th, 2022

जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल में बुधवार को रेलवे अधिकारियों के साथ उड़न दस्ते द्वारा दिन भर किये गये  सरप्राइज टिकट जांच अभियान में अनियमित तथा  बिना टिकट के यात्रा करते हुए चार सैकड़ा से अधिक लोगों को पकड़ा गया. इसके साथ ही छोटे स्टेशनों पर टिकट जांच की खबर से काउंटरों पर बड़ी संख्या में लोगों को टिकट लेते लाइन में लगा देखा गया.  

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि श्रोत सूचना पर एक दर्जन गाड़ियों में मंडल के चल टिकट निरीक्षकों ने सघन जांच अभियान चलाया था. इस जांच अभियान में 435 यात्रियों  को पकड़ कर  उनसे चार लाख 15  हजार रुपए से अधिक की राशि बतौर जुर्माना प्राप्त करके  रेल राजस्व में जमा की गयी है.

सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज दुबे के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक नंदन कुमार सहित चल टिकट निरीक्षकों एस.एल.भारतीय, आर.के. पांडे, आर.एन. गर्ग, विनेश रजक, कमल सिंह, राकेश सिंह, अमन खान, राजेश दुबे, आशीष कुमार, महेश समन, विनय खरे की टीम ने जांच अभियान  में शामिल रहे .उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेल मंडल द्वारा गत नवम्बर माह में 66 हजार  से अधिक यात्रियों को अनियमित टिकट अथवा बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ कर उनसे 5 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News : रेलवे ने बदला निर्णय, अब 7 से 22 दिसंबर तक शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग से ही चलेगी

WCR के तुगलकाबाद लोको में वाटर रहित यूरिनल उपलब्ध कराने वाला रेलवे का पहला शेड बना, LP, ALP को मिलेगी राहत

UP News : इटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट माइक से डिंपल भाभी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे

रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने किया WCR के पहले शतायु रेलकर्मी का सम्मान

रेलवे को परिचालन संबंधी दिक्‍कतों के चलते आज कैंसिल हुईं 167 ट्रेनें

Leave a Reply