Jabalpur News: ब्यूटी पार्लर में बिगाड़ा दुल्हन का मेकअप, की अभद्रता, ब्यूटीशियन के खिलाफ थाना पहुंचे परिजन, रिश्तेदार

Jabalpur News: ब्यूटी पार्लर में बिगाड़ा दुल्हन का मेकअप, की अभद्रता, ब्यूटीशियन के खिलाफ थाना पहुंचे परिजन, रिश्तेदार

प्रेषित समय :16:38:05 PM / Wed, Dec 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कोतवाली क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर में दुल्हन का मेकअप बिगाड़ दिया गया. परिजनों ने जब मामले में पार्लर की संचालिका मोनिका पाठक से बात की तो उन्होने अभद्रता कर जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया. ब्यूटीशियन मोनिका पाठक द्वारा की गई अभद्रता से आक्रोशित परिजनों, रिश्तेदारों व समाज के लोगों ने थाना पहुंचकर शिकायत की. जिसपर पुलिस ने शिकायत लेकर कार्यवाही करने की बात कही है.

बताया गया है कि तीन दिसम्बर को युवती राधिका की शादी थी, जिसके चलते युवती अपनी मौसी वंदन सेन के साथ कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्यूटीपार्लर पहुंची. जहां पर ब्यूटीशियन मोनिका पाठक नहीं मिली. मोबाइल फोन पर बातचीत की तो उनका वाट्सएप पर मैसेज आया कि वे नहीं आ सकती है. जिससे राधिका व उनकी मौसी वंदना घबरा गई. उन्होने मोबाइल फोन पर बात कर कहा कि पार्लर चली जाए, वर्कर मेकअप कर देगी. व्यूटीशियन मोनिका पाठक के कहने पर नौसिखिया वर्कर से दुल्हन राधिका का मेकअप कराया, जिसने बिगाड़ दिया, देर शाम तक मोनिका के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आई. इधर बारात आने को थी तो राधिका भी अपनी मौसी वंदना के साथ आ गई. दुल्हन बनी राधिका के मेकअप को लेकर परिजनों ने भी कहा कि बिगाड़ दिया. मेकअप बिगाडऩे को जब ब्यूटीशियन मोनिका पाठक से बातचीत की तो उन्होने अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया. ब्यूटीशियन मोनिका पाठक द्वारा अभद्रता किए जाने से आक्रोशित परिजनों, रिश्तेदारों व सेन वेलफे यर के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए शिकायत की. शिकायत करते हुए परिजनों ने यह भी बताया कि दुल्हन का मेकअप कराने के लिए अक्टॅूबर माह में 35सौ रुपए में बात तय हो गई थी. यहां तक कि 500 रुपए एडवांस भी दिए गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्यूटी पार्लर की संचालिका मोनिका पाठक के खिलाफ कार्यवाही की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News : जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की भी संचालन अवधि बढ़ाई

एमपी के जबलपुर में ठंड से पटवारी की मौत..!

Rail News- भुसावल मंडल में मेगा ब्लाक, जबलपुर की यह ट्रेनें रद्द रहेगी, कुछ ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

जबलपुर में फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेच रहा युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, टीआई सहित अन्य पुलिस कर्मी गंभीर

Leave a Reply