मध्य प्रदेश के छतरपुर के जंगल में तार के फंदे से झूलता मिला बाघ का शव, जांच शुरू

मध्य प्रदेश के छतरपुर के जंगल में तार के फंदे से झूलता मिला बाघ का शव, जांच शुरू

प्रेषित समय :14:47:06 PM / Wed, Dec 7th, 2022

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे उत्तर वन मंडल क्षेत्र के पन्ना रेंज के लक्ष्मीपुर से विक्रमपुर के जंगल में अज्ञात शिकारियों ने शिकार करके बाघ को मार दिया है. अज्ञात शिकारियों ने बाघ को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया है. जानकारी के लगते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

बताया जा रहा है कि मामला बुधवार का है. वन विभाग में सीसीएफ संजीव झा के अनुसार विशेषज्ञों और डॉक्टरों की टीमें पड़ताल कर रही हैं. यह शिकार है या दुर्घटना, इसका पता लगाया जा रहा है. बाघ की मौजूदगी को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.्र

पन्ना और उसका विश्वविख्यात टाइगर रिजर्व छतरपुर जिले से सटा हुआ है. पन्ना टाइगर रिजर्व में बीते कुछ दिनों में कई बाघों की मौत हो चुकी है जिसको लेकर वन विभाग चिंतित है. ताजा मामले में भी एक मोटे क्लच वायर पर बाघ लटका मिला है. सूत्रों के अनुसार विक्रमपुर में नर्सरी के पास पेड़ पर वायर पर यह बाघ झूलता मिला है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि इतने भारी बाघ को कोई कैसे तारों पर लटका सकता है. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि बाघ के शरीर में कोई भी चोट के निशान नहीं है. इससे दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP News: पेसा एक्ट लागू, करने वाला 7वां राज्य बना मध्य प्रदेश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया विमोचन

Mp News : मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी, राज्य प्रशासनिक सेवा के 37 अफसरों के हुए तबादले

मध्य प्रदेश: मुरैना में बोलेरो और डंपर की भिड़ंत में 5 लोगों की हुई मौत

MP News- प्रदेश में बड़े शहरों के नजदीक अब नए शहर बसाएगी मध्य प्रदेश सरकार, आबादी का दबाव कम करने की तैयारी

2022 में मध्य प्रदेश 100 से अधिक शहरों वाला सबसे स्वच्छ राज्य बना, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने किया सम्मानित

Leave a Reply