Mi 11 Lite की कीमत में भारी कटौती, अब 8 हज़ार रुपये सस्ते में लाएं घर

Mi 11 Lite की कीमत में भारी कटौती, अब 8 हज़ार रुपये सस्ते में लाएं घर

प्रेषित समय :08:52:42 AM / Thu, Dec 1st, 2022

शियोमी ने Mi 11 Lite फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है. कंपनी का ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट-6 जीबी और 8 जीबी+128जीबी में आता है. हालांकि कंपनी ने इसके सिर्फ एक वेरिएंट 8जीबी रैम के दाम को कम किया है. Mi 11 Lite के 6GB+128GB की कीमत 21,999 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 23,999 रुपये रखी गई थी. इसका 8GB RAM वेरिएंट अब 8,000 रुपये सस्ता होने के बाद इसे 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इसके 6GB वेरिएंट की कीमत अभी भी 21,999 रुपये है.

Mi 11 Lite में 6.55 इंच का full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आती है.

इस फोन में 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है. इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम मौजूद है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है. इसमें एक 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है. फ्रंट फेसिंग कैमरा का लेंस 16 मेगापिक्सल है.  फोन का कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. इसमें लो-लाइट शूट के लिए LED फ्लैश मौजूद है.

मिलेगा 33W का चार्जर
फोन में USB Type-C पोर्ट है और इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन की मोटाई केवल 6.8 mm और वजन 157 ग्राम का है. फोन का वजन कम करने के लिए मैगनीशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है. पावर के लिए इस फोन में 4,250 mAh बैटरी दी गई है जो 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के साथ 33 W का चार्जर मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply