रीवा. एमपी के रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी के समीप अनूपपुर जिले से 40 यात्रियों को लेकर यूपी के प्रयागराज जा रही बस की एक ट्रक से पीछे से भिड़ गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 30 यात्री घायल हो गए हैं. मामूली घायलों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है. जबकि आठ गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सड़क हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे है. ये दुर्घटना गढ़ थाना अंतर्गत टिकुरी 32 गांव से गुजरने वाले एनएच 30 में बुधवार की सुबह 3.30 बजे हुई है.
ये है पूरा घटनाक्रम
गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड़ ने बताया कि अनूपपुर से चलकर रीवा के रास्ते बस क्रमांक एमपी 18 पी 0699 उत्तरप्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही थी. जैसे ही बस टिकुरी ओवर ब्रिज के समीप पहुंची, तभी सामने खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी है. जबरदस्त टक्कर में बस के चालक और एक यात्री की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं स्लीपर बस के अंदर सो रहे यात्री भी घायल हो गए.
गिट्टी से लदा ट्रक ब्रिज चढ़ते समय धीमा हुआ था
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 1190 बनकुंइया से ओवरलोड गिट्टी लेकर प्रयागराज जा रहा था, लेकिन टिकुरी 32 के हाईवे ब्रिज में चढ़ते समय धीमा हो गया. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही स्लीपर कोच बस का चालक नियंत्रण खो दिया, जिससे आगे आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई.
दुर्घटनाग्रस्त बस की फिटनेस तत्काल प्रभाव से निरस्त
बस हादसे के बाद रीवा आरटीओ मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे है. उन्होंने गढ़ क्षेत्र के टिकुरी 32 में दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक एमपी 18 पी 0699 का तत्काल प्रभाव से फिटनेश निरस्त कर दिया है. बता दें कि उक्त बस शहडोल परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है. इसकी फिटनेस 24 मार्च 2024 तक एवं बीमा आठ अगस्त 2023 तक पाया गया है.
बस हादसे में मृतक व घायलों के नाम
पुलिस के मुताबिक बस हादसे में चालक रामराज 62 वर्ष निवासी बनारस यूपी और शहडोल निवासी रजक 25 वर्ष की मौत हो गई है. जबकि घायलों में गुलन सिपथैन पति खुरसीद अहमद 30 वर्ष निवासी नौरोजाबाद उमरिया, शुभम जायसवाल पुत्र संतलाल जायसवाल 29 वर्ष निवासी चाकघाट, रिगवाना पति फारूख अहमद 50 वर्ष निवासी प्रयागराज, अनिल द्विवेदी पुत्र शंभू प्रसाद द्विवेदी 49 वर्ष निवासी चाकघाट, सुबेदार मौर्या पुत्र कालूराम मौर्या 40 वर्ष निवासी बदलापुर जबलपुर, शंकरलाल पुत्र तेरसू 60 वर्ष निवासी गौरा खौधियारा, शिवशंकर पुत्र रनरकलहा 29 वर्ष निवासी लोत्तरा, तनुजा बेग पति सिरूद्दीन सिद्दीकी 36 वर्ष निवासी नौरोजाबाद उमरिया, रमेश गडरिया पुत्र दौलत प्रसाद 50 वर्ष निवासी भन्नी भामाराहा, अमन कुमार पुत्र मनोज कुमार 17 वर्ष निवासी हापुड़ यूपी, रिजवान अहमद पुत्र मोहम्मद मुसा 21 वर्ष निवासी अकबरपुर पटना, संजय गुप्ता पुत्र चंद्रिका पीडी गुप्ता 32 वर्ष निवासी अनूपपुर शामिल हैं. दुर्घटना की शिकार एक महिला प्रयागराज रेफर हुई है. वहीं 8 यात्रियों की हालत नाजुक देख एसजीएमएच रीवा भेजा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम केजरीवाल ने अन्ना की नाराजगी की वजह भाजपा को बताता, कहा हजारे भोले आदमी हैं
MCD Elections 2022: अरविंद केजरीवाल ने दी दिल्लीवासियों को दस गारंटी, भाजपा पर साधा निशाना
Leave a Reply