Gold Rate: शादियों के मौसम में रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, ये है रेट

Gold Rate: शादियों के मौसम में रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, ये है रेट

प्रेषित समय :15:38:42 PM / Tue, Nov 15th, 2022

नई दिल्ली. शुभ कार्य के लिए लगन का मौसम शुरू होते ही देश में सोना और चांदी के भाव तेजी से भागने लगा है. पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है. आज 15 नवम्बर को एक बार फिर सोना 447 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 924 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल आई. इसके बाद सोना चढ़कर 53000 रुपये प्रति किलो और चांदी 62500 रुपये के करीब बिकने लगी है.

हालांकि शादी-ब्याह के सीजन में अभी भी आपके पास सोना और चांदी सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है. सोना अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 3323 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 17500 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता भी बिक रही है. दरअसल सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में और तेजी आएगी और दोनों नया रिकॉर्ड बना सकता है.

सोना और चांदी का हाल

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज मंगलवार को सोना 447 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52877 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला. जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 149 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 55430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
वहीं आज चांदी 929 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 62467 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली. जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी 667 रुपये महंगी होकर 61583 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी के रेट

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर आज सोना 193 रुपये की दर से महंगा होकर 52,911 रुपये के स्तर पर है. जबकि चांदी 267 रुपये की बढ़त के साथ 62,737 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है.

ऑल टाइम हाई से सोना 3300 और चांदी 17500 रुपये मिल रहा है सस्ता

फिलहाल सोना अपने ऑल टाइम हाई से करीब 3323 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था. उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17513 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है.

14 से 24 कैरेट का रेट

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 52877 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 52665 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 48435 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39658 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30933 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 1.19 डॉलर की तेजी के साथ 1,770.79 डॉलर प्रति औंस पर है. तो चांदी 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 22.03 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता हुआ सोना, चांदी की दाम में भी आयी भारी गिरावट

'ऑरेंज डॉली' बनीं सोनाक्षी सिन्हा, ब्लेज़र टाइप ड्रेस में दिए पोज़

महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आया उछाल

सोना लगातार दूसरे दिन सस्‍ता, 49 हजार के करीब पहुंचे भाव

Leave a Reply