एमपी में सलकनपुर के देवी धाम में लाखों की चोरी, नोटों से भरी दो बोरी रोप-वे पर छोड़ गए चोर

एमपी में सलकनपुर के देवी धाम में लाखों की चोरी, नोटों से भरी दो बोरी रोप-वे पर छोड़ गए चोर

प्रेषित समय :13:04:05 PM / Tue, Nov 15th, 2022

सीहोर. मध्यप्रदेश में सीहोर के सलकनपुर के मां बीजासन देवी धाम में मंगलवार को तड़के चोरों ने मंदिर परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में रखी गई नोटों से भरी पांच बोरियां चुरा लीं. एक अनुमान है कि चोर जो बोरियां ले गए हैं, उसमें करीब पांच लाख रुपए से अधिक की राशि थी.

मंदिर समिति के पदाधिकारी के अनुसार करीब पांच बोरियों में से दो बोरियां चोर रोप-वे पर छोड़ गए. जबकि जो बोरियां ले गए हैं, उसमें करीब पांच लाख से अधिक रुपए होने का अनुमान है. देर रात के सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो नकाबपोश चोर स्ट्रांग रूम की तरफ नजर आ रहे हैं.

फिलहाल देवी मंदिर में चोरी की सूचना मिलने पर एसपी, आईजी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है और जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि माता को चढ़ावे में जो भी राशि आती है, उसे कुछ समय बाद दान पेटी में से निकालकर बोरियों में भरकर स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है. चोरों ने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर दान से भरी बोरियों चोरी कर ली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 20 नवम्बर को प्रवेश, 28 को इंदौर, एक दिसम्बर को उज्जैन में सभा

एमपी में शिवराज मंत्रीमंडल में जल्द होगा फेरबदल, 10 नए चेहरे होगें शामिल

एमपी में शिशु गृह संचालक ने का मासूमों धर्म परिवर्तित कर बना दिया मुस्लिम, बनवा लिए आधार कार्ड

एमपी में 6000 पुलिस आरक्षकों के परीक्षा परिणाम घोषित, इस माह 7500 नए पदों पर होगी भर्ती

सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर आत्महत्या कर रही थी एमपी की युवती, इंस्टाग्राम की टीम ने US से बचा ली जान

Leave a Reply