जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर बनाया गैर-कश्मीरियों को निशाना, गोलीबारी में दो मजदूर घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने फिर बनाया गैर-कश्मीरियों को निशाना, गोलीबारी में दो मजदूर घायल

प्रेषित समय :12:36:40 PM / Sun, Nov 13th, 2022

अनंतनाग. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों की फायरिंग में 2 गैर-कश्मीरी मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि यह घटना अनंतनाग के राख-मोमिन इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है.

वहीं घायल मजदूरों की पहचान प्रसाद और गोविंद के तौर पर हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार बेहतर इलाज के लिए दोनों को जीएमसी अनंतनाग शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले 3 नवंबर को अनंतनाग जिले में ही आतंकियों ने दो अप्रवासी मजूदरों को गोली मार दी थी. दोनों को गंभीर चोटें आईं, मगर इलाज के बाद वे रिकवर हो गए. दोनों मजदूर जिले में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में काम करते थे.

बताया जा रहा है कि पूरी कश्मीर घाटी में डर का माहौल पैदा करने के लिए आतंकी बाहरी मजदूरों और कश्मीरी पंडितों पर हमले कर रह हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीते एक साल में आतंकवादियों के हमलों में 10 बाहरी मजदूरों और 4 कश्मीरी पंडितों की मौत हुई है. वहीं प्रशासन की ओर से इन हमलों को रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सरकार का फैसला: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से पीडि़त बच्चों को MBBS-BDS में एडमिशन में मिलेगा आरक्षण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया संकेत: केंद्र सरकार बहाल कर सकती है जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा

कश्मीर घाटी में पुलिस ने नाकाम की आतंकी साजिश, दो आतंकवादियों से हथियारों का जखीरा बरामद

कश्मीर घाटी में पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, दो आतंकवादियों से हथियारों का जखीरा बरामद

ईडी ने अटैच की जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की 22 लाख की प्रॉपर्टी

Leave a Reply