वन नेशन, वन पुलिस यूनिफॉर्म की पीएम मोदी ने की वकालत, अपने संबोधन में यह कहा

वन नेशन, वन पुलिस यूनिफॉर्म की पीएम मोदी ने की वकालत, अपने संबोधन में यह कहा

प्रेषित समय :15:16:15 PM / Fri, Oct 28th, 2022

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर को संबोधित किया. महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, तटीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की. गुरुवार को राज्यों के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशकों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कानून व्यवस्था को बनाए रखना, एक 24/7 वाला काम है, लेकिन किसी भी काम में ये भी आवश्यक है कि हम निरंतर प्रक्रियाओं में सुधार करते चलें, उन्हें आधुनिक बनाते चलें. पीएम मोदी ने वन नेशन, वन पुलिस यूनिफॉर्म की भी वकालत की.

पीएम मोदी ने कहा, आज कल देश में उत्सव का माहौल है. ओणम, दशहरा, दुर्गापूजा और दीपावली सहित अनेक उत्सव शांति और सौहार्द के साथ देशवासियों ने मनाएं हैं. अभी छठ पूजा सहित कई अन्य त्योहार भी हैं. विभिन्न चुनौतियों के बीच इन त्योहारों में देश की एकता का सशक्त होना, आपकी तैयारियों का भी प्रतिबिंब है.

उन्होंने कहा कि आजादी का अमृतकाल हमारे सामने हैं. आने वाले 25 वर्ष देश में एक अमृत पीढ़ी के निर्माण के हैं. ये अमृत पीढ़ी पंच प्राणों के संकल्पों को धारण करके निर्मित होगी. संविधान में भले कानून और व्यवस्था राज्यों का दायित्व है, लेकिन ये देश की एकता-अखंडता के साथ भी उतने ही जुड़े हुए हैं, हर एक राज्य एक दूसरे से सीखें, एक दूसरे से प्रेरणा लें. मोदी ने कहा जब देश का सामर्थ्य बढ़ेगा तो देश के हर नागरिक, हर परिवार का सामर्थ्य बढ़ेगा. यही तो सुशासन है, जिसका लाभ देश के हर राज्य को समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है. इसमें आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका है. कई बार केंद्रीय एजेंसियों को कई राज्यों में एक साथ जांच करनी पड़ती है, दूसरे देशों में भी जाना पड़ता है, इसलिए हर राज्य का दायित्व है कि चाहे राज्य की एजेंसी हो, चाहे केंद्र की एजेंसी हो, सभी एजेंसियों को एक-दूसरे को पूरा सहयोग देना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नोलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नोलॉजी पर काम करते रहना होगा. स्मार्ट टेक्नोलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा. बीते वर्षों में भारत सरकार के स्तर पर कानून व्यवस्था से जुड़े सुधार हुए हैं, जिसने पूरे देश में शांति का वातावरण बनाने का काम किया है. बीते वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों ने भी देश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है, आतंकवाद हो, हवाला नेटवर्क हो, भ्रष्टाचार हो, इस पर देश ने अभूतपूर्व शक्ति दिखाई है, लोगों में विश्वास पनपने लगा है. देश के विरोध में जो ताकते खड़ी हो रही हैं, जिस प्रकार हर चीज का उपयोग किया जा रहा है, सामान्य नागरिक की सुरक्षा के लिए, ऐसी किसी भी नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ कठोर से कठोर बर्ताव ही हमारी जिम्मेदारी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

President Vladimir Putin ने यूक्रेन पर परमाणु हमले से किया इंकार, पीएम मोदी के नेतृत्व को बताया शानदार

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को फोन पर दी बधाई, कहा- बात करके खुशी हुई

केजरीवाल की पीएम मोदी से अनूठी मांग, बोले- नोट पर हो लक्ष्मी-गणेश की फोटो, बीजेपी-कांग्रेस ने कसा तंज

मोदीजी! 1 नवंबर को माही परियोजना भी देख लेना, 70 साल के सियासी जाले साफ हो जाएंगे?

पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के संयुक्त आदिवासी क्षेत्र में केवल वोट बटोरने आते हैं?

Leave a Reply