UP News: मेरठ में गंगा नदी में बीच मझधार टूटी नाव, 11 का रेस्क्यू, 6 अभी भी लापता, तलाश जारी

UP News: मेरठ में गंगा नदी में बीच मझधार टूटी नाव, 11 का रेस्क्यू, 6 अभी भी लापता, तलाश जारी

प्रेषित समय :15:44:21 PM / Tue, Oct 18th, 2022

मेरठ. यूपी के मेरठ में गंगा नदी में एक नव बीच मझधार टूट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार 17 लोग डूबने लगे. 11 लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन बाकी के 6 लोग नदी की तेज धार में बह गए. लापता लोगों की तलाश के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

दरअसल, मेरठ के हस्तिनापुर से चांदपुर जाने के लिए लोग नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेते हैं. मंगलवार को भी लोग नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार  कर रहे थे, तभी बीच मझधार गंगा नदी में टूटकर समा गई. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 11 लोगों को अब तक नदी से बाहर निकाल लिया गया है. जिसके बाद अब अन्य लोगों की तलाश जारी है.

मेरठ के हस्तिनापुर और बिजनौर के चांदपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर एक पुल बना है. 2 महीने पहले बरसात के समय में यह पुल टूट गया. अब नौकरी करने के लिए जाने वाले लोग पुल टूटने के बाद नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेते हैं, लेकिन आज यही नाव गंगा नदी में समा गई. बीच नदी में नाव के टूटने से करीब 17 लोग गंगा में डूब गए. इनके साथ करीब 6 मोटरसाइकिल भी नाव पर ले जाई जा रही थी, वह भी डूब गई. नाव में सवार करीब 10 लोग तैर कर बाहर आ गए, जबकि एक व्यक्ति को प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला. अभी भी अन्य लोगों की तलाश जारी है.

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों से बची जान

नदी से बाहर आये पीड़ितों की माने तो नाव ओवरलोड हो चुकी थी, जिसके बावजूद कई लोग और उसमें सवार हो गए. इसी कारण नाव बीच नहर में जाकर एक पिलर से टकरा गई और फिर टूट गई. नाव में सवार एक महिला कोल्ड ड्रिंक की बोतलें लेकर जा रही थी. यही बोतल लोगों को गंगा नदी से बाहर निकालने के लिए बड़ी सहायक साबित हुई है. फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अन्य डूबे हुए लोगों की तलाश में गोताखोरों की टीम लगाई गई है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है. जिसके बाद डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के कुशीनगर में शराबी को काटने पर किंग कोबरा की ही हुई मौत, मरे सांप को लेकर पहुंचा अस्पताल

National Education Policy: एमपी के बाद अब यूपी में भी हिन्दी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

यूपी में भीषण हादसा: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और बीएमडबलू में जोरदार टक्कर, 4 की मौत

यूपी के उन्नाव में अचानक जर्जर मकान से होने लगी चांदी के सिक्कों की बारिश, लूटने मची होड़

अमेरिका से बेस्ट होंगी यूपी की सड़कें, 2024 से पहले पूरा करने का लक्ष्य : नितिन गडकरी

Leave a Reply