पृथ्वी शॉ की विस्फोटक मार से हिला स्टेडियम, शतकीय पारी में 61 गेंदों में ठोंके 134 रन, 9 गगनचुंबी छक्के भी मारे

पृथ्वी शॉ की विस्फोटक मार से हिला स्टेडियम, शतकीय पारी में 61 गेंदों में ठोंके 134 रन, 9 गगनचुंबी छक्के भी मारे

प्रेषित समय :15:21:51 PM / Fri, Oct 14th, 2022

नई दिल्ली. पृथ्वी शॉ ने ऐलान कर दिया है कि उन्हें अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. सैयद मुश्ताक अली में उनके बल्ले ने आग उगली है. टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की है. असम के खिलाफ जारी मुकाबले में शॉ ने 46 गेंदों पर शतक ठोकते हुए 61 गेंदों पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली.

13 चौके और 9 छक्के जड़े

अपनी पारी में पृथ्वी शॉ ने 13 चौके और 9 छक्के जड़े हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की और से पृथ्वी शॉ और अमन हकीम खान ने ओपनिंग की. यहां से पृथ्वी शॉ ने अपना बल्ला चलाना शुरू किया, तो असम के गेंदबाजों में खौफ छा गया. मैदान में हर ओर गेंद उड़ रही थी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 230 रन लगाए.

खूब चल रहा है बल्ला

इसके पहले मिजोरम के खिलाफ मैच में भी शॉ का बल्ला बोला था. मिजोरम के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली थी.

टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर

टीम इंडिया के लिए खेल चुके शॉ फिलहाल तीनों फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज ने 2018 में टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. पहले मैच में ही उन्होंने शतक बनाया था. लेकिन चोट और फिर खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिए गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी20 विश्व कप: टीम इंडिया का ऐलान 7 सितंबर को होगा, पृथ्वी शॉ समेत 3 खिलाड़ी होंगे रिजर्व

इंडिया-श्रीलंका टी-20 : भारत पहले बल्लेबाजी करेगा, पृथ्वी शॉ और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू

सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ जाएंगे इंग्लैंड, बीसीसीआई ने टीम में दी जगह

सूर्यकुमार यादव को मिलेगा टेस्ट डेब्यू का मौका, पृथ्वी शॉ के साथ बुलाया गया इंग्लैंड

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया में होगा बदलाव, नहीं खेलेंगे पृथ्वी शॉ और ईशान किशन

Leave a Reply