करवाचौथ पर सोने के भाव में हल्‍की बढ़त, चांदी भी तेजी पर सवार

करवाचौथ पर सोने के भाव में हल्‍की बढ़त, चांदी भी तेजी पर सवार

प्रेषित समय :11:59:04 AM / Thu, Oct 13th, 2022

नई दिल्‍ली. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार और भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार, 13 अक्‍टूबर, को सोने का भाव तेज हुआ है. भारतीय बाजार में आज चांदी में भी हल्‍की तेजी देखी जा रही है, लेकिन वैश्विक बाजार में इसका भाव गिरा है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव गुरुवार को शुरुआती ट्रेडिंग में 0.02 फीसदी चढ़ गया है. वहीं, चांदी के भाव में एमसीएक्‍स पर 0.04 फीसदी की तेजी आई है.

गुरुवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:25 बजे 11 रुपये तेजी के साथ 50,916 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,891 रुपये पर खुला था. एक बार यह 50,918 तक गया था. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में थोड़ी गरमी देखी जा रही है. चांदी का रेट आज 23 रुपये तेज होकर 57,348 रुपये हो गया है. चादी में आज ट्रेडिंग 57,374 रुपये से शुरू हुई. एक बार भाव 57,400 रुपये हो गया. लेकिन, कुछ समय बाद यह 57,348 रुपये पर ट्रेड करने लगी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आज तेजी है. वहीं, चांदी का रेट आज गिरा है. सोने का हाजिर भाव 0.32 फीसदी चढ़कर 1,669.0.6 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले कई कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद आज सोना संभला है. चांदी के भाव में आज भी गिरावट आई है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.79 फीसदी गिरा है और भाव 18.98 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में सोना कल यानी बुधवार को 20 रुपये टूटकर 51,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,175 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 473 रुपये के नुकसान से 58,169 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, “बैंक ऑफ इंग्लैंड की इमरजेंसी मार्केट सपोर्ट को खत्म करने की टिप्पणी के बाद कॉमेक्स पर सुबह के कारोबार में सोना स्थिर था.”
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply