सोते मिले हेड कांस्टेबल की साफगोई: दिया जवाब, 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल खाने से आ गई थी सुस्ती

सोते मिले हेड कांस्टेबल की साफगोई: दिया जवाब, 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल खाने से आ गई थी सुस्ती

प्रेषित समय :16:12:31 PM / Wed, Oct 12th, 2022

दादूपुर (यूपी). साहब! 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने से सुस्ती आ गई थी. शाम को सही भोजन नहीं मिलने से पेट नहीं भरा था. ज्यादा भोजन लेने से सुस्ती आ गई और मैं सो गया था. भविष्य में इतना भोजन नहीं लूंगा. यह सफाई हेड कांस्टेबल की है, जो इन दिनों पुलिस प्रशिक्षण केंद्र दादूपुर में प्रशिक्षण ले रहा है. दरअसल अधिकारी ने सोते मिलने पर उससे जवाब मांगा था.

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र दादूपुर में सोमवार को क्लास के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ सोते पाए गए थे. उनका यह कार्य मर्यादा के विपरीत बताया गया था. इसे घोर लापरवाही मानते हुए पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कांस्टेबल से स्पष्टीकरण मांगा था. हेड कांस्टेबल की साफगोई ने सबको चौका दिया. हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए वे पीटीसी दादूपुर के लिए रवाना हुए थे.

उन्हें यहां पहुंचने में काफी परेशानी हुई और वे थके-हारे शाम तक पीटीसी पहुंचे थे. हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव का कहना है कि शाम को सही भोजन नहीं मिलने के कारण उनका पेट नहीं भरा था. इसलिए सुबह के समय भोजन में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाने में ले लिया था. इसके चलते सुस्ती छा गई और वे सो गए. राम शरीफ ने भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की बात कहते हुए क्षमा करने की मांग की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका से बेस्ट होंगी यूपी की सड़कें, 2024 से पहले पूरा करने का लक्ष्य : नितिन गडकरी

यूपी के बहराइच में बारावफात के जुलूस में शामिल लोग आए हाईटेंशन लाइन की चपेट में, 6 की मौत

मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा: बंगाल में नदी में डूबने से 8, राजस्थान में 6 तो यूपी में 3 लोगों की डूबने से मौत

यूपी: कानपुर में गंगा नदी में नहाते समय 6 डूबे, 1 की मौत, 4 किशोरियों समेत 1 युवक लापता

यूपी के भदोही में दुर्गा पंडाल में लगी आग: तीन लोगों की मौत, 64 झुलसे, जांच के लिए एसआईटी गठित

Leave a Reply