यूपी के बहराइच में बारावफात के जुलूस में शामिल लोग आए हाईटेंशन लाइन की चपेट में, 6 की मौत

यूपी के बहराइच में बारावफात के जुलूस में शामिल लोग आए हाईटेंशन लाइन की चपेट में, 6 की मौत

प्रेषित समय :10:11:30 AM / Sun, Oct 9th, 2022

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में बारावफात का जुलूस निकालने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा गांव की है.

जानकारी के अनुसार प्रात: लगभग 4 बजे के आस-पास बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान ठेले पर लगी लोहे की रॉड 11 हजार वाल्ट को हाईटेंशन लाइन से टच हो गई, जिसके चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया. डीएम और एसपी ने भी घायलों का हालचाल जाना. हादसे के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी: कानपुर में गंगा नदी में नहाते समय 6 डूबे, 1 की मौत, 4 किशोरियों समेत 1 युवक लापता

यूपी के भदोही में दुर्गा पंडाल में लगी आग: तीन लोगों की मौत, 64 झुलसे, जांच के लिए एसआईटी गठित

यूपी की इस जेल में बंद 65 साल के कैदी ने अंगुली से अंगूठी निकाल प्राइवेट पार्ट पर चढ़ाई, हालत बिगड़ी

यूपी के कानपुर में दो अलग-अलग हादसों में 31 लोगों की मौत, कई घायल

यूपी के सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार दिवाली से देगी डीए और बोनस का तोहफा

Leave a Reply