केंद्र सरकार ने भारत में बैन किया पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट

केंद्र सरकार ने भारत में बैन किया पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट

प्रेषित समय :14:24:04 PM / Sat, Oct 1st, 2022

दिल्ली. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर देश में बैन लगाया है. यह अकाउंट लीगल डिमांड के आधार पर बैन किया गया है. हालांकि यह पाकिस्तान के खिलाफ कोई पहली स्ट्राइक नहीं है. यह अकाउंट पहले भी बैन किया जा चुका है, हालांकि बाद में इसे फिर से शुरू किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार इस अकाउंट को जुलाई में भी बैन किया गया था, जब भारत ने कई पाकिस्तान अकाउंट्स पर देश में प्रतिबंध लगाया था. इस मामले में ट्विटर की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ट्विटर की गाइडलाइन के अनुसार यह सोशल मीडिया वेबसाइट वैध कानूनी डिमांड के आधार पर ऐसी कार्रवाई करता है. इन लीगल डिमांड में कोर्ट के आदेश, सरकार की ओर से मिली कोई गाइडलाइन आदि शामिल हैं. इसी साल जून में ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान एंबेसी यूएन, टर्की, ईरान और मिस्त्र को भी बैन किया था. इसके बाद अगस्त में भारत ने 8 यूट्यूब बेस्ड न्यूज चैनल को ब्लॉक किया था. इनमें से एक यूट्यूब चैनल पाकिस्तान के संचालित किया जा रहा था. इसके साथ सरकार ने एक फेसबुक चैनल जो फर्जी और भारत के खिलाफ कंटेट चलाता था को भी बैन किया था.

वहीं सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों को लागू करके कार्रवाई की गई है. इसके आदेश अगस्त में दिए गए थे. ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल फर्जी और सनसनी थंबनेल, तस्वीरें इस्तेमाल कर रहे थे. यह तस्वीरें और थंबनेल प्रसिद्धि न्यूज चैनल के थे. इस वजह से यूजर मिसलीड हो रहे थे. न्यूज की वैधानिकता भी यूजर्स समझ नहीं पा रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में रेल थमी, इंजन चलाने के लिए नहीं हैं ईंधन, कई ट्रेनें रद्द

भारत और पाकिस्तान की मेजबानी के ईसीबी के प्रस्ताव को बीसीसीआई की ना, कहा- संभव ही नहीं

पाकिस्तान आर्मी का हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 मेजर समेत 6 की मौत, बलूचिस्तान में हादसा

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग तो भारत ने दिखा दिया आईना

Leave a Reply