मल्लिकार्जुन खडग़े ने राज्यसभा के नेता विपक्ष के पद से दिया इस्तीफा, ये दो नाम रेस में सबसे आगे

मल्लिकार्जुन खडग़े ने राज्यसभा के नेता विपक्ष के पद से दिया इस्तीफा, ये दो नाम रेस में सबसे आगे

प्रेषित समय :13:38:00 PM / Sat, Oct 1st, 2022

दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खडग़े ने कांग्रेस पार्टी के एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत राज्यसभा के नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. मल्लिकार्जुन खडग़े ने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी की अंतरित अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मल्लिकार्जुन खडग़े कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अभी सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला शशि थरूर से होगा.

वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से खडग़े के इस्तीफे के बाद लिए पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह का नाम रेस में आगे माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की चुनौती ये है की कांग्रेस अध्यक्ष पद और राज्यसभा में विपक्ष का नेता दोनों दक्षिण से होने पर कांग्रेस के लिए उत्तर और दक्षिण में संतुलन स्थापित करना मुश्किल होगा, इसलिए विपक्ष के नेता का पद उत्तर भारत के नेता को दिया जा सकता है और ऐसे में दिग्विजय सिंह विपक्ष के नेता बन सकते हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खडग़े और शशि थरूर के अलावा केएन त्रिपाठी भी हैं. तीनों नेताओं ने शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए और कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता खडग़े स्पष्ट रूप से पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं. वहीं मैदान में उतरे तीसरे उम्मीदवार केएन त्रिपाठी झारखंड के पूर्व मंत्री हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मल्लिकार्जुन खडग़े होंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के आधिकारिक उम्मीदवार, दिग्विजय सिंह हटे

राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वापसी के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे: मल्लिकार्जुन खडग़े

मल्लिकार्जुन खडग़े होंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता, कांग्रेस ने सभापति वैंकेया नायडू को दी जानकारी

मल्लिकार्जुन खडग़े ने दाखिल किया कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, अब तीन नेता चुनाव मैदान में

पार्टी नेताओं एवं विधायकों पर सख्त हुआ कांग्रेस आलाकमान, बेवजह बयानबाजी पर लगाई रोक

गहलोत ने सोनिया गांधी से मांगी माफी, कहा- नहीं लड़ेंगे कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव

Leave a Reply