इश्क में फंसाकर 24 शादियां करने वाला जालसाज गिरफ्तार, शादी बाद गहने व रुपये लूटकर हो जाता था चंपत

इश्क में फंसाकर 24 शादियां करने वाला जालसाज गिरफ्तार, शादी बाद गहने व रुपये लूटकर हो जाता था चंपत

प्रेषित समय :16:04:00 PM / Fri, Sep 30th, 2022

कोलकाता. प्रेम जाल में फंसाकर 24 महिलाओं से शादी करने के बाद उनके रुपये व गहने लूटकर फरार होने वाले जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम आशाबुल मोल्ला है. मुर्शिदाबाद के सागरदीघी इलाके की एक पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.

पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि एक व्यक्ति उसके साथ शादी करके उसके सारे रुपये व गहने लेकर भाग गया है. उसका मोबाइल नंबर भी बंद है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उत्तर 24 परगना जिले के दत्तोपुकुर थाना इलाके से पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार किया. उसके पास से कई सिम कार्ड, जाली प्रमाणपत्र व कुछ नकदी बरामद हुए हैं.

भेजा गया सात दिनों की रिमांड पर

पुलिस ने उसे जंगीपुर अदालत में पेश किया, जहां से उसे सात दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है. पुलिस ने उससे पूछताछ करने पर पाया कि वह मूल रूप से उत्तर 24 परगना जिले के बारासात के काजीपाड़ा इलाका का रहने वाला है.

महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर लेता

28 साल का आशाबुल महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी कर लेता था और उसके बाद उनके सारे गहने व रुपये लूटकर फरार हो जाता था. गौर करने वाली बात यह है कि उसके पड़ोसियों तक को कभी इसकी भनक नहीं लगी. आशाबुल किसी जगह ज्यादा समय तक नहीं रुकता था. अपना काम खत्म होते वहां से भाग जाया करता था. पुलिस अब उन महिलाओं का पता करने में जुट गई है, जिनसे आशाबुल ने शादी की थी. आशाबुल ने अब तक कितने रुपये व गहने ठगे हैं और उनका क्या किया है, यह भी पता लगाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोलकाता: गेमिंग एप मामले में ईडी की कार्रवाई, बिस्तर के नीचे 12 करोड़ के नोटों के बंडल

रेलवे ने 16 सितम्बर तक कैंसिल की कोलकाता, सियालदाह एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें

कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

जबलपुर-कोलकाता की नई वायुसेवा का हुआ शुभारंभ, डुमना एयरपोर्ट में हुआ उद्घाटन समारोह

ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने पर कोलकाता हाईकोर्ट की पुलिस कमिश्नर को फटकार, कहा- आपके पास ये अधिकार नहीं

Leave a Reply