दशहरा पर एमपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने यह कहा

दशहरा पर एमपी के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी ने यह कहा

प्रेषित समय :15:31:21 PM / Fri, Sep 30th, 2022

भोपाल. मध्यप्रदेश से रवानगी की ओर बढ़ रहा मानसून अगले कुछ दिनों में एमपी के 20 जिलों को फिर जमकर भिगोयेगा, जिससे दशहरा पर्व के रंग पर बारिश भंग डाल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन धार, विदिशा, झाबुआ, अलीराजपुर और बालाघाट में भी हल्की बारिश की संभावना है.

3 अक्टूबर के बाद एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है. 20 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है. लोकल एक्टिविटी से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

3 अक्टूबर को यहां पर यलो अलर्ट

बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल के इलाकों में ज्यादा असर दिखेगा. उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, पन्ना, निवाड़ी और दमोह में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है.

यहां 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी

मध्यप्रदेश में इस सीजन में कई इलाकों में 40 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इनमें भोपाल (70 इंच), राजगढ़ (69 इंच), गुना (65 इंच), रायसेन (64 इंच), छिंदवाड़ा (63 इंच), सीहोर (62 इंच), सिवनी (57 इंच), आगर मालवा (56 इंच), बालाघाट (56 इंच),  हरदा (56 इंच), मंडला (54 इंच), देवास (54 इंच), सागर ( 52 इंच), नरसिंहपुर (51 इंच), शाजापुर (51 इंच), जबलपुर (52 इंच), अशोक नगर ( 49 इंच), अनूपपुर (48 इंच), बुरहानपुर (45 इंच), नीमच (44 इंच), विदिशा (43 इंच), निवाड़ी (42 इंच), पन्ना (इंच 42), उमरिया (42 इंच), इंदौर (42 इंच), खंडवा (41 इंच), मंदसौर (41 इंच), दमोह (41 इंच), श्योपुरकलां (41 इंच) से ज्यादा बारिश हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा पर स्नान करने गए 10 लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत

गंगा दशहरा के दिन स्नान के समय दस दीपों का दान और नदी मॆ दस डुबकी लगाना चाहिए

यूपी के आजमगढ़ में दशहरा मेला में आए हाथी ने जमकर मचाया तांडव, कई वाहन क्षतिग्रस्त

दशहरा पर 'मास महाराजा' रवि तेजा की RT69 मूवी ‘धमाका’ का फर्स्ट लुक जारी

बालाघाट में 60 वर्षों से पानीपत का दशहरा

Leave a Reply