डूंडलोद में कथावाचक कृपा व्यास का हुआ भव्य स्वागत!

डूंडलोद में कथावाचक कृपा व्यास का हुआ भव्य स्वागत!

प्रेषित समय :08:41:09 AM / Fri, Sep 30th, 2022

डूंडलोद. कस्बे की कावासु हेरिटेज हवेली में अध्यक्ष राजस्थान राज्य पंचायत परिषद, अध्यक्ष डूंडलोद नागरिक परिषद, राजस्थान ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सुभाष पाराशर के नेतृत्व में उदयपुर राजघराने के कथावाचक कृपा व्यास का भव्य स्वागत किया.

सुभाष पाराशर ने कृपा व्यास का शोल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया.

कृपा व्यास ने कावासु हेरिटज का अवलोकन किया और हवेली की सराहना करते हुए कहा कि हेरिटज के रूप में अपनी पुरानी संस्कृति बचाये रख रहे हो, वर्तमान में यह बहुत बड़ी बात है. आने वाली पीढ़ी को भी हेरिटज से पता चलेगा कि हमारे दादा-परदादा किस प्रकार से जीवन यापन करते थे.

इस अवसर पर डूंडलोद सरपंच हरफूल पूनिया, दिनेश सिंह शेखावत, उमादत्त तोलासरिया, शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष शंकर लाल शर्मा, कस्तूर चंद मिश्रा, शिक्षाविद डॉ. केडी यादव, हुसैन खान, संतोष सिंह शेखावत, आजाद,ऋषि, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया.

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के डेली न्यूज लेटर का शुभारंभ, उपयोगी समाचार आज की जरूरत: पं. सुभाष पाराशर
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1574381077635878913

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान कांग्रेस में संकट के बीच मायावती की पार्टी भी हुई एक्टिव

राजस्थान के भावी मुख्यमंत्रियों में सीपी जोशी, बीडी कल्ला और महेंद्रजीत सिंह मालवीया के नाम चर्चा में!

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के डेली न्यूज लेटर का शुभारंभ, उपयोगी समाचार आज की जरूरत: पं. सुभाष पाराशर

अशोक गहलोत के चक्रव्यूह में उलझा राजस्थान के सीएम का पद, आलाकमान भी स्तब्ध

मार्गदर्शन का केन्द्र हैं राजस्थान सेवा नियम, आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करें: शर्मा

Leave a Reply