गौ सेवार्थ व संरक्षण के लिए माही वीरा केंद्र ने 31,000 रुपए प्रदान किए

गौ सेवार्थ व संरक्षण के लिए माही वीरा केंद्र ने 31,000 रुपए प्रदान किए

प्रेषित समय :08:58:00 AM / Fri, Sep 30th, 2022

जयपुर. बांसवाड़ा जिले में लंपी वायरस की रोकथाम और गोवंश संरक्षण की अन्य व्यवस्थाओं के लिए बागड़ बड़े वृंदावन संस्था द्वारा सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं. गौ सेवा के लिए समर्पित अनुराग सिंघवी, शुभम,भाविक व सुमित की उपस्थिति में इसी पुण्य कार्य में सहायतार्थ माही वीरा केंद्र ने 31,000 रुपए की सहयोग राशि गौ चिकित्सालय को भेंट की और आगे भी जरूरत पड़ने पर और मदद का संकल्प लिया. इस कार्य में केंद्र की अध्यक्ष भुवनेश्वरी मालोत, सचिव बीना गुप्ता व सुधा तलवाड़िया उपस्थित रहे.

एक नीम, सौ हकीम! कड़वे नीम के मीठे फायदों पर फोकस हैं- डॉ आरके मालोत....

पल-पल इंडिया (28 अप्रैल 2022). नीम का भारतीय जीवन में बहुत महत्व और उपयोग हैं. गांवों में तो आज भी सवेरे दातुन से लेकर खाने में नीम की चटनी और कई बीमारियों के इलाज में नीम का उपयोग होता है.

बांसवाड़ा, राजस्थान के डॉ आरके मालोत कड़वे नीम के मीठे फायदों पर फोकस हैं और लगातार इस पर कार्य कर रहे हैं.

चैत्र माह के शुभारंभ के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल बांसवाड़ा ने डॉ आर के मालोत, अध्यक्ष वीर डॉ महावीर जैन और सचिव वीर प्रकाश कोठारी की देखरेख और मौजूदगी में निशुल्क नीम रस स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया.

इस अवसर पर बताया गया कि.... नीम सदियों से भारत का औषधीय वृक्ष रहा है. ग्रामीणों के लिए यह विलेज फार्मेसी है. नीम का दातुन कुदरती डिस्पोजेबल टूथब्रश और टूथपेस्ट है. नीम घर का वैद्य और डेंटिस्ट है. नीम की पत्तियों का रस चैत्र माह में नौ दिन किया जाता है. नीम का रस कड़वा होकर भी जीवन में मिठास भरता है तथा पूरे वर्ष भर स्वस्थ रहने की सौगात देता है. इसीलिए कहा जाता है- सौ रोगों की एक दवा- नीम रस!
नीम के सभी अंगों में औषधीय गुण होते हैं. नीम ब्लड प्यूरीफायर, एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल, एंटी एकनी, एंटी मलेरियल, एंटी एलर्जीक, ंएंटी डायबिटिक, एंटी कैंसर आदि कई गुणों का खजाना है.

एक नीम, सौ हकीम!
https://twitter.com/i/status/1519702982363070464

नीम रस स्वास्थ्य शिविर.... 
https://twitter.com/i/status/1519710403156389889

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदीप द्विवेदीः लोकप्रियता और मीडिया मैनेजमेंट नहीं, बहुमत के दम पर बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?

प्रदीप द्विवेदीः राजस्थान में भी पंजाब जैसी गलतियां होती रही, तो यहां कांग्रेस का हश्र भी पंजाब जैसा ही होगा?

मार्गदर्शन का केन्द्र हैं राजस्थान सेवा नियम, आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करें: शर्मा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान: कहा- अब नई पीढ़ी को मिले मौका

अशोक गहलोत के चक्रव्यूह में उलझा राजस्थान के सीएम का पद, आलाकमान भी स्तब्ध

Leave a Reply