ईवीएम पर सवाल उठाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना

ईवीएम पर सवाल उठाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना

प्रेषित समय :13:51:12 PM / Fri, Sep 30th, 2022

दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को ईवीएम पर सवाल उठाने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राजनीतिक पार्टी को फटकार भी लगाई और जुर्माना भी लगा दिया. मध्यप्रदेश की जन विकास पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम पर सवाल उठाते हुए एक याचिका दायर की थी.

याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने कहा कि जो पार्टी मतदाताओं से मान्यता प्राप्त करने में विफल रही है वो स्पष्ट रूप से याचिका के जरिए मान्यता प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.

इस टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने जन विकास पार्टी की याचिका भी खारिज कर दी और पार्टी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की कार्रवाई रोकने से किया इनकार, उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का लाइव स्ट्रीमिंग शुरू, महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुनवाई

ईडब्ल्यूएस कोटे पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, शिक्षा-नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण का मामला

सुप्रीम कोर्ट ने वड़ोदरा स्टेशन भगदड़ मामले में शाहरुख खान को दी बड़ी राहत, कहा- इस आदमी का क्या कुसूर

न्यूज चैनल भड़काऊ बयानबाज़ी का प्लेटफार्म बने, सुप्रीम कोर्ट की टीवी एंकर्स पर भी महत्वपूर्ण टिप्पणी

Leave a Reply