आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद आई शेयर बाजार में तेजी, उछला सेंसेक्स

आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद आई शेयर बाजार में तेजी, उछला सेंसेक्स

प्रेषित समय :11:05:27 AM / Fri, Sep 30th, 2022

दिल्ली. गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार में रिजर्व बैंक की मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा किए जाने के बाद शानदार तेजी देखी जा रही है. खरीदारी के चलते बैंक शेयरों में उछाल के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है. 

आज के कारोबार में सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 16950 के करीब नजर आ रहा है. आज बैंक, फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 से 1.5 प्रतिशत मजबूत हुए हैं. हालांकि आईटी इंडेक्स 1 प्रतिशत कमजोर हुआ है. मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में भी मजबूती है. हालांकि फार्मा इंडेक्स लाल निशान में है.

फिलहाल सेंसेक्स में 466 अंकों की तेजी है और यह 56,875.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 127 अंक की बढ़त के साथ 16945 के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले अमेरिकी बाजार भी गुरूवार को गिरावट पर बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डॉलर को झटका देने सिस्टम तैयार कर रहा आरबीआई, रुपये में किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार

आरबीआई के इस निर्णय से धड़ाम हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 1300 अंक की गिरावट

आरबीआई का बड़ा निर्णय: किया रेपो रेट में इजाफा, लोन ईएमआई चुकाने वालों को झटका, इन्हें होगा फायदा

किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी के नियमों में आरबीआई ने किया फसल लोन योजना के नियमों में बदलाव

दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर आरबीआई ने एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply