जबलपुर में खमरिया फैक्टरी अग्नि-हादसा: पिघले बारुद को ट्रे में रखते वक्त भड़की आग, 6 कर्मचारी झुलसे, 2 कर्मी जलते हुए बाहर निकले

जबलपुर में खमरिया फैक्टरी अग्नि-हादसा: पिघले बारुद को ट्रे में रखते वक्त भड़की आग, 6 कर्मचारी झुलसे, 2 कर्मी जलते हुए बाहर निकले

प्रेषित समय :19:02:40 PM / Thu, Sep 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया के फिलिंग अनुभाग 6 में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई.  पिघले हुए बारुद को ट्रे में रखते वक्त आग भड़क गई. जिसकी चपेट में आने से 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, यहां तक कि दो कर्मी अपने आप को बचाने के लिए जलते हुए बाहर निकले. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है.

                               बताया गया है कि आयुध निर्माणी खमरिया की बिल्डिंग नम्बर 637 के फिलिंग सेक्शन 6 में मेल्टर मशीन से बारुद को मिक्स करने के बाद पिघलाने काम होता है. इसके बाद पिघले हुए बारुद को ट्रे में रखा जाता है. आज दोपहर के वक्त पिघले हुए बारुद को ट्रे में रखा जा रहा था, इस दौरान आग लग गई. आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में आने से  नंदकिशोर, करण आर्य, अंकित तिवारी, कालूराम मीणा, विजय व श्याम देव बुरी तरह झुलस गए. यहां तक कि इनमें दो कर्मचारी तो जलते हुए फिलिंग सेक्शन से बाहर निकल आए. जिन्हे देख साथी कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई.

वहीं फिलिंग 6 में कार्यरत अन्य कर्मचारियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया, खबर मिलते ही दमकल वाहन पहुंच गए, जिन्होने आग बुझाना शुरु कर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल कर्मचारियों को आनन-फानन नेपियर टाउन स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में अवैध संबंधों के चलते पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या..!

जबलपुर में दुर्गा पंडाल के पीछे जुआं खेलने बना लिया पंडाल, 21 जुआंडी गिरफ्तार, 1.33 लाख रुपए जब्त, नाल काट रहे दो फड़बाज फरार

जबलपुर में ओएफके के फिलिंग सेक्शन में भड़की आग, 6 कर्मचारी झुलसे, मची चीख पुकार, भगदड़

Leave a Reply