आज का दिन: गुरुवार, 29 सितम्बर 2022, पद-प्रतिष्ठा के लिए देवी कूष्मांडा की आराधना करें...

आज का दिन: गुरुवार, 29 सितम्बर 2022, पद-प्रतिष्ठा के लिए देवी कूष्मांडा की आराधना करें...

प्रेषित समय :20:15:26 PM / Wed, Sep 28th, 2022

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  

* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.

* देवी दुर्गा का चौथा स्वरूप कूष्मांडा है. 

* देवी कूष्मांडा, सिंह पर सवार हैं और सूर्यलोक में निवास करती हैं, जो क्षमता किसी भी अन्य देवी-देवता में नहीं है, इसलिए जब कोई कारक ग्रह अस्त हो जाए तो देवी कूष्मांडा की आराधना करनी चाहिए.

* देवी कूष्मांडा अष्टभुजा धारी हैं और अस्त्र-शस्त्र के साथ माता के एक हाथ में अमृत कलश भी है.

* देवी कूष्मांडा की पूजा-अर्चना से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है.  

* देवी कूष्मांडा की पूजा-अर्चना से सूर्य ग्रह की अनुकुलता प्राप्त होती है इसलिए सिंह राशिवालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.

* जिन श्रद्धालुओं की सूर्य की दशा-अन्तरदशा चल रही हो उन्हें भी देवी कूष्मांडा की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. 

* सम्मान, सफलता आदि की कामना रखनेवाले श्रद्धालुओं को देवी कूष्मांडा की आराधना करनी चाहिए.

* जिन श्रद्धालुओं के पिता से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी कूष्मांडा की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.

* देवी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें...  देवी कूष्माण्डायै नम:॥

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए कुछ विपरीत परिस्थितियों को लेकर आ सकता है. नए कार्य को सावधानीपूर्वक शुरू करें. निराशा मिल सकती है. अपनी इच्छा शक्ति मजबूत रखें. रिश्तों में बहस में ना पड़ें, इससे आपका समय खराब होगा.

वृष राशि:- कोई अनचाहा बदलाव आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. आप निराश और हताश महसूस करेंगे. जरूरी कामों को आज के दिन के लिए टाल दें. कोई जोखिम ना लें, किसी भी निवेश आदि से बचें.

मिथुन राशि:- कार्य और व्यक्तिगत जीवन मे कमिटमेंट करने के पहले सोचें, कमिटमेंट ना करना बेहतर हो सकता है. आपके अनुभव के आधार पर निर्णय लेना फायदेमंद साबित हो सकता है.

कर्क राशि:- बड़ी सफलता के लिए आवश्यक कदम होगा. नई नौकरी के योग है. धन संबंधित समस्या से छुटकारा मिल सकता है. नए अवसरों में सीखने को बहुत कुछ मिलेगा. ट्रैडिंग का व्यवसाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

सिंह राशि:- आज आपको बैलेंस करना होगा, अपने काम औऱ पारिवारिक जीवन में बेहतर सामंजस्य के लिए प्राथमिकता को तय कीजिए. आज नए प्रयोग से आपको सफलता तो मिलेगी लेकिन दूसरों के मतों का भी ध्यान रखें.

कन्या राशि:- दिन आपके लिए काफी संघर्षमय रहेगा, परिणाम के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. इस दौरान कई नए लोगों से मुलाकात होगी, जो जीवन के नए पाठ सिखाएंगे. कॉम्पिटिशन की भावना ना रखें.

तुला राशि:- आज आपके पास कठोर निर्णय लेने का समय है. अपने काम की पूरी रूपरेखा बनाकर ही आपको आगे बढ़ना चाहिए. आपको अपने अधिकारों को ठीक से समझते हुए उनका उपयोग करना होगा.

वृश्चिक राशि:- करियर में नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं. अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती हैं, सावधान रहें. पारिवारिक जीवन मे पुराने बिगड़े रिश्ते सुधारने का समय है. समय अनुकूल रहेगा, सफलता मिलेगी.

धनु राशि:- आज आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी, नए लोगों से जान-पहचान हो सकती है. दिन आपके लिए मांगलिक योग भी लेकर आ सकता है. परिवार में कोई शुभ प्रसंग आ सकता है.

मकर राशि:- आज आपको कुछ खास काम की नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसको आप बखूबी अंजाम देंगे.आप कुछ नया करने के लिए हमेशा तैयार से रहेंगे और काम को एन्जॉय करेंगे. आपकी समझ के दायरे भी बढ़ेंगे.

कुम्भ राशि:- आज आप खुद को भावनात्मक रूप से बेहद मजबूत महसूस करेंगे. जिससे आपके रिश्ते में भी मजबूती आएगी. आप कुछ जगहों पर बहादुर साबित हो सकते हो. कार्य स्थल पर सफलता मिलेगी.

मीन राशि:- आज आपको असुरक्षा की भावना परेशान कर सकती है. आप अपने आसपास की गैरजरूरी चीजों के प्रति भी आसक्त होंगे. आपका व्यवहार थोड़ा कंजूस व्यक्ति जैसा होगा पर कुछ स्थिति में आप उदार भी होंगे.

 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- गुरुवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- शुभ                               पहला- अमृत

दूसरा- रोग                             दूसरा- चर

तीसरा- उद्वेग                       तीसरा- रोग

चौथा- चर                             चौथा- काल

पांचवां- लाभ                      पांचवां- लाभ

छठा- अमृत                        छठा- उद्वेग

सातवां- काल                         सातवां- शुभ

आठवां- शुभ                         आठवां- अमृत

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

- पंचांग-

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

विनायक चतुर्थी

शक सम्वत1944   शुभकृत

विक्रम सम्वत2079

काली सम्वत5123

प्रविष्टे / गत्ते13

मास आश्विन

दिन काल11:57:22

तिथि चतुर्थी - 24:11:06 तक

नक्षत्र विशाखा - 29:13:54 तक

करण वणिज - 12:52:34 तक, विष्टि - 24:11:06 तक

पक्ष शुक्ल

योग विश्कुम्भ - 24:55:46 तक

सूर्योदय 06:12:41

सूर्यास्त 18:10:03

चन्द्र राशि तुला - 23:25:14 तक

चन्द्रोदय 09:22:59

चन्द्रास्त 20:22:59

ऋतु शरद

अभिजित मुहूर्त 11:36 ए एम से 12:24 पी एम

अग्निवास पाताल - 12:08 ए एम, सितम्बर 30 तक , पृथ्वी

दिशा शूल दक्षिण

चन्द्र वास पश्चिम - 11:24 पी एम तक

उत्तर - 11:24 पी एम से पूर्ण रात्रि तक

राहु वास दक्षिण

*देवी का हार्दिक गरबा...

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः मंगलवार 27 सितंबर 2022, मंगल दोष मुक्ति के लिए देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना करें!

आज का दिन: सोमवार, 26 सितम्बर 2022, जीवन के अंधकार में प्रकाश प्रदान करती है देवी शैलपुत्री..

आज का दिन: सोमवार, 26 सितम्बर 2022, जीवन के अंधकार में प्रकाश प्रदान करती है देवी शैलपुत्री..

Leave a Reply