WCR मुख्यालय में WCREU की पीएनएम में रेलकर्मचारियों के हितों में हुए अनेक निर्णय

WCR मुख्यालय में WCREU की पीएनएम में रेलकर्मचारियों के हितों में हुए अनेक निर्णय

प्रेषित समय :19:39:55 PM / Wed, Sep 28th, 2022

कोटा/जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की मुख्यालय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक दिनांक 28 सितम्बर 2022 को महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के साथ जबलपुर में सम्पन्न हुई. जिसमें रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों के हित के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि ट्रेक मशीन स्टाफ के लिए साइडिंग में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिनसे जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल की साइडिंग में ट्रेक मशीन स्टाफ की सुविधा के लिए आवश्यकता अनुसार कार्य कराया जाएगा एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे. इसी के साथ कोटा-रुठियाई खंड में 51 पद री.डेजिग्नेट कर नए पद सृजित किए गए हैं, इन पदों पर शीघ्र ही कर्मचारी पदस्थ किए जाएंगे, जिससे दोहरीकरण होने के कारण मेंटेनेंस कार्य के लिए कर्मचारी उपलब्ध रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लेबर कोर्ट के नियमों का नहीं किया पालन, जबलपुर नगर निगम कमिश्रर पर 50 हजार रुपए की कास्ट

भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी

भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर के बीच चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी

Leave a Reply