जबलपुर में पुलिस ने 4 साल में 2.6 करोड़ रुपए के 1800 मोबाइल फोन तलाश कर वापस किए..!

जबलपुर में पुलिस ने 4 साल में 2.6 करोड़ रुपए के 1800 मोबाइल फोन तलाश कर वापस किए..!

प्रेषित समय :19:38:01 PM / Wed, Sep 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने आज 170 मोबाइल फोन तलाश कर धारकों को बुलाकर कंट्रोल रुम में वापस किए है. चार वर्ष में पुलिस ने 1800 मोबाइल फोन तलाश कर लोगों को वापस किए है, जिनकी कीमत दो करोड़ 6 लाख 25 हजार रुपए के लगभग है. अपने गुमे हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.

                                   बताया गया है कि जबलपुर में लोगों के गुमे हुए मोबाइल फोन तलाश कर वापस करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते सायबर सेल की टीम द्वारा जांच कर मोबाइल तलाश करने में जुटी है. आज भी कंट्रोल रुम में धारकों को बुलाकर उनके 170 मोबाइल फोन वापस किए गए है, जिनकी कीमत 23 लाख रुपए के लगभग है. चार वर्षो में 1800 मोबाइल फोन वापस किए गए है, जिनकी कीमत 2 करोड़ 6 लाख 25 हजार रुपए है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आमजन से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके. गुमे हुए मोबाइल फोन सायबर सेल प्रभारी शबाना परवेज, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल, नितिन जोशी, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्णचंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, दीपक राजपूत, अरविन्द सूर्यवंशह की सराहनीय भूमिका रही. एसपी श्री बहुगुणा ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं.

सायबर फ्राड मामले में 28 लाख 89627 रुपए वापस कराए-

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि सायबर फ्राड संबंधी शिकायतों में जांच करते हुए आवेदकों के 28 लाख 89 हजार 627 रुपए वापस कराए गए है. इस तरह के मामलों में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है.

वर्ष 2018-

इस वर्ष 35 लाख रुपए कीमत के 318 मोबाइल फोन धारकों को वापस किए गए, जिनकी कीमत 35 लाख रुपए के लगभग रही.

वर्ष 2019-

63 लाख 25 हजार रुपए के 512 मोबाइल वापस किए गए.

वर्ष 2020-

45 लाख रुपए के 360 मोबाइल फोन वापस किए.

वर्ष 2021-

63 लाख रुपए के 610 मोबाइल फोन वापस किए.

वर्ष 2022 सितम्बर तक-

23 लाख रुपए के 170 मोबाइल फोन वापस किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply