दमोह में व्यवसायिक मद की जमीन का आवासीय रजिस्टे्रशन, शासन को 76 लाख रुपए की क्षति, सागर ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

दमोह में व्यवसायिक मद की जमीन का आवासीय रजिस्टे्रशन, शासन को 76 लाख रुपए की क्षति, सागर ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

प्रेषित समय :21:12:04 PM / Wed, Sep 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. मध्यप्रदेश के दमोह में राजकमल डेविडलाल व अजयलाल ने मिशनरी की व्यवसायिक मद की जमीनों को आवासीय रजिस्टे्रशन करा लिया. जिससे शासन को करीब 76 लाख 21 हजार 259 रुपए की क्षति हुई है. इस मामले की जांच के बाद सागर ईओडब्ल्यू ने दोनों के खिलाफ 420 व 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

                               इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रप्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि दमोह में खसरा नम्बर 155/1/1 में 15456 वर्गफीट व्यवसायिक मद की जमीन का आवासीय रजिस्ट्रेशन करा लिया. राजकमल डेविडलाल व अजयलाल निवासी मिशन कम्पाउंड वार्ड क्रमांक 7 दमोह के इस कृत्य की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू एसपी श्री राजपूत ने इंस्पेक्टर स्वर्णजीत सिंह धामी से जांच कराई. जांच के बाद यह तथ्य सामने आए. जिसपर राजकमल डेविडलाल व अजयलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः श्रेष्ठ अवसर को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि बनाएं! आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी मध्यप्रदेश को....

मध्यप्रदेश के मंडला का जवान उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद

मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply