शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद सपाट ढंग से हुआ बंद, सेंसेंक्स 38 अंक गिरा, निफ्टी 17000 पर

शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद सपाट ढंग से हुआ बंद, सेंसेंक्स 38 अंक गिरा, निफ्टी 17000 पर

प्रेषित समय :16:32:16 PM / Tue, Sep 27th, 2022

नई दिल्ली. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में भारी उठापटक के बाद सपाट ढंग से बंद हुए. इस दौरान सेंसेक्स 38 अंक टूटकर क्लोज हुआ तो निफ्टी नौ अंकों की गिरावट के साथ 17,007 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी. बाजार की शुरुआत में निफ्टी एफएमसीजी, निफ़्टी आईटी, निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं दूसरी ओर बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयर लाल निशान पर नजर आए.

बता दें कि मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन लाल निशान पर बंद हुए. बाजार ने शुरुआती कारोबार में जो बढ़त हासिल की थी दिन चढ़ते-चढ़ते उसे गंवा दी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. मंगलवार के कारोबार इंडसइंड बैंक ने दो प्रतिशत की बढ़त हासिल की जबकि टाटा स्टील सबसे बड़ा लूजर रहा. वहीं अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं आईजीएल के शेयरों में 6.87 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली. मशहूर हस्तियों के पास अन्य सभी नागरिकों की तरह अधिकार हैं

दिल्ली-एनसीआर में अब सिंगल प्वॉइंट कराधान लागू, अब बिना किसी परेशानी के कर सकेंगे यात्रा

दिल्ली: मस्जिद में पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, इमाम और मुस्लिम नेताओं से की मुलाकात

Leave a Reply