भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर घरेलू मैदान में लगातार जीती 10वीं सीरीज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर घरेलू मैदान में लगातार जीती 10वीं सीरीज

प्रेषित समय :08:22:41 AM / Mon, Sep 26th, 2022

हैदराबाद. भारत ने रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम घरेलू मैदान पर लगातार 10 सीरीज जीत चुकी है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत 187 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 104 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. सूर्यकुमार 36 गेंदों पर 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने भी 48 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली, वहीं हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए।. 

इससे पहले टिम डेविड और सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन के अर्धशतकों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 186 रन बनाए1 डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जबकि ग्रीन ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके अलावा डेविड ने डेनियल सैम्स ने भी 20 गेंद में नाबाद 28 बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किए. वहीं युजवेंद्र चहल को एक विकेट और भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply