शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते धड़ाम हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 213 अंक टूटा

शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते धड़ाम हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 213 अंक टूटा

प्रेषित समय :09:48:33 AM / Mon, Sep 26th, 2022

दिल्ली. इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. जिसके चलते आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार गिरावट है. सेंसेक्स जहां 700 अंकों से ज्यादा टूट गया है. वहीं निफ्टी 17100 के करीब आ गया है. आज सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुआ है. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत तक गिरावट है. फिलहाल सेंसेक्स में 705 अंकों की गिरावट है और यह 57,393 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में 213 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है और यह 17115 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones में 486.27 अंकों या 1.62 फीसदी गिरावट रही और यह 29,590.41 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.72 फीसदी कमजोरी रही और यह 3,693.23 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 1.8 फीसदी गिरावट रही और यह 10,867.93 के लेवल पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत: 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार: सेंसेक्स में आई 337 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी फिसला

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 260 अंकों की गिरावट, निफ्टी ने भी गोता लगाया

दूसरे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 578 अंक, निफ्टी 194 अंक चढ़ा

शेयर बाजार हुआ गुलजार: 550 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

Leave a Reply